25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल हो स्मार्ट,तभी स्मार्ट होगा शहर

जेएलएनएमसीएच. स्थापना दिवस समारोह का कमिश्नर ने किया उद‍्घाटन, कहा कार्यक्रम का उद‍्घाटन करते कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, मेयर दीपक भुवानियां, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ डीपी सिंह व अन्य तथा मौके पर उपस्थित चिकित्सक. भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक जेएलएनएमसीएच संसाधन, सेवाएं व सुविधाएं के बूते स्मार्ट नहीं […]

जेएलएनएमसीएच. स्थापना दिवस समारोह का कमिश्नर ने किया उद‍्घाटन, कहा

कार्यक्रम का उद‍्घाटन करते कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, मेयर दीपक भुवानियां, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ डीपी सिंह व अन्य तथा मौके पर उपस्थित चिकित्सक.
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक जेएलएनएमसीएच संसाधन, सेवाएं व सुविधाएं के बूते स्मार्ट नहीं बनता है, तब तक इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात सोचना ही बेमानी होगा. श्री चौधरी जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम आपको(चिकित्सकों) को भगवान का दर्जा देते हैं
तो जरूरी भी है कि आप भगवान की तरह मनसा, वाचा-कर्मणा आचरण करें. इसके पूर्व मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. समारोह को डॉ अजय कुमार, डॉ डीपी सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ आरके मिश्रा, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ संदीप लाल ने संबोधित किया. मंचासीन अतिथि यों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. कॉलेज की पत्रिका का अनावरण हुआ. कार्यक्रम का संचालन डॉ रोमा यादव व डॉ मणि सिन्हा ने किया.
मरीजों को जाना पड़ रहा बाहर : डॉ आरसी मंडल. मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि 40 साल से हम एमबीबीएस के 100 सीट पर प्रवेश ले रहे हैं. कुछ विषय में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन स्थायी मान्यता अभी तक नहीं मिल सकी है. मायागंज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व कॉर्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट न होने से यहां के मरीजों को छोटे-मोटे आपरेशन, बाइपास सर्जरी, पेसमेकर के लिए निजी या बाहर जाना पड़ता है. इसमें हमारी एका, दृढ़-संयुक्त प्रयास व राजनीतिक प्रतिबद्धता की कमी है.
हॉस्पिटल में बढ़ रही सुविधाएं : डॉ अर्जुन सिंह. काॅलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अपने संसाधन के बूते काम कर रही है. यहां पर 100 बेड का हॉस्टल, छात्राओं के लिए 75 बेड का हॉस्टल, सीनियर-जूनियर रेजीडेंट के लिए क्वार्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू है. पहले एमबीबीएस की 50 सीट पर अब 100 सीट पर पढ़ाई चल रही है. उम्मीद है कि 150 सीट की मान्यता मिलेगी. पॉजिटिव सोच के साथ होगा काम.
ध्वजारोहण, कटा 46 पाउंड्स का केक. काॅलेज के स्थापना दिवस समारोह का आगाज सुबह 10 बजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके सिंह द्वारा ध्वजारोहण से किया गया. इसके बाद 46 पाउंड्स का केक काटा गया तथा सेलिब्रेशन करते हुए मौजूद लोगों ने एक-दूजे को खिलाया.
चैंपियन-टॉपर्स सम्मानित.
बैडमिंटन (महिला सिंगल) की विजेता चंचला, युगल की विजेता नुपूर-चंचला, मिश्रित युगुल की चैंपियन निखिल-नुपूर, पुरुष सिंगल के विजेता निखिल व कबड्डी, वाॅलीबाल, फुटबाॅल के ज्वाइंट विनर मणि मूवर्स-राज रेंजर्स को पुरस्कृत किया गया. गली क्रिकेट की विजेता मणि मूवर्स, कैरम के विजेता वाजिद हुसैन, चेस के कैलाश झा, रेस 100 मीटर(महिला) की चैंपियन आसंग, 200 व 400 मीटर की विजेता वैशाली तथा पुरुष 100 मीटर के फर्राटा चैंपियन सत्यम, 200 मीटर के विजेता रोहित, 400 मीटर के विनर विवेक व 800-1500 मीटर के विजेता रजा को पुरस्कृत किया गया. एमबीबीएस परीक्षा के फिजियोलॉजी विषय की टाॅपर निधि कुमारी, पैथोलॉजी,
माइक्रोबॉयोलॉजी, सर्जरी, शिशु रोग विषय की टॉपर क्रमश: ज्योति कुमारी, अंकित वत्स, अंचल सिंह, पूर्णिमा व एमबीबीएस की टॉपर प्रियंका गहलोत को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. स्पोर्ट्स के मेंटर डॉ मणि भूषण, डॉ राजीव सिन्हा व डॉ कुमार रत्नेश और सांइसटिफिक सेशस के स्पीकर्स डॉ ब्रजेश मिश्रा, डॉ नीरज कुमार, डॉ स्वयं प्रकाश व डॉ आनंद सिन्हा को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
नृत्य-संगीत ने शमां बांधा, रैंप पर बिखरा फैशन का जलवा. गुरुवार की देर रात कॉलेज कैंपस में सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई. आरंभ में शिवस्त्रोत पर 2014 बैच की स्टूडेंट्स ने नृत्य प्रस्तुत किया. शहीदों को समर्पित गीत वंदे मातरम् कुमारी रूचि ने गाया. 2016 बैच की मेडिकल स्टूडेंट कुमारी आकांक्षा, सिल्की, अंजली व शुभांगी ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
यूजी की टापर प्रियंका गहलोत ने लावणी नृत्य प्रस्तुत कर शमां बांध दिया, तो रीता कुमारी ने ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ पर नृत्य कर खूब तालियां बटाेरी. इसके बाद देर रात तक मेडिकल स्टूडेंट्स रूचि, विपिन, पारितोष झा, प्रज्ञा, सुनील, विवेक, शुभम, अरविंद ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद शुरू हुआ फैशन शो. इसमें शरीक 20 मेडिकल स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक परिधान पहन कर जब रैंप पर कैटवॉक किया तो देखने वाले देखते रह गये. कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा सिंह ने किया.
दिल-दिमाग की बीमारियों पर हुई चर्चा
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के तहत सांइसटिफिक सेशन का आगाज किया गया. इसमें अध्यक्ष हेमशंकर शर्मा तो को-चेयरपरसन डॉ सोमेन चटर्जी व डॉ अनुपमा सिन्हा रही. कार्यक्रम का उद्घाटन डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन जेएलएनएमसीएच के पूर्व हेड डॉ एके पांडेय ने की. इस अवसर पर आइएमए बिहार के प्रेसीडेंट डॉ डीपी सिंह आदि मौजूद रहे.
मिर्गी का दौरा पड़े तो घबराये नहीं : डॉ स्वयं प्रकाश. डीएम न्यूरोलॉजिस्ट डॉ स्वयं प्रकाश ने काॅमन पिटफाल्स इन मैनेजमेंट ऑफ इपिलिप्सी पर बोलते हुए कहा कि मस्तिष्क का काम न्यूरांस के सही तरह से सिग्नल देने पर निर्भर करता है. लेकिन जब इस काम में बाधा उत्पन्न होने लगता है तब मस्तिष्क के काम में समस्या आनी शुरू हो जाती है.
जिससे मिर्गी के मरीज़ को जब दौरा पड़ता है तब उसका शरीर अकड़ जाता है, बेहोश हो जाता है, यहां तक कुछ वक्त के लिए शरीर के विशेष अंग निष्क्रिय हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर घर में अगर किसी को मिर्गी आती है तो उसे तुरंत पेट के बल लिटा दें ताकि उसके मुंह से झाग निकल सकें. मुंह में उसके चम्मच या नुकीली चीज किसी भी सूरत में न डालें. पांच मिनट तक उसे लिटाने के बाद अगर मरीज को राहत न मिले तो तत्काल चिकित्सक के पास ले जाये.
हार्ट अटैक होने पर कैथ लैब तक की व्यवस्था नहीं भागलपुर में : डॉ ब्रजेश. डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि हार्ट की बीमारी में नित नये अनुसंधान हो रहे हैं. लेेकिन भागलपुर में हार्ट अटैक होने की अवस्था में यहां पर कैथ लैब तक की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सीने में दर्द, पसीना होता है, सांस फूलती है तो संभल जाएं, यह आपके लिए खतरे की घंटी है. तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें.
हार्ट अटैक होने की संभावना को कम करती है एंटीप्लेटलेट्स दवा :
डॉ आनंद सिन्हा. एमडी मेडिसिन डॉ आनंद सिन्हा ने कहा कि बदलते जीवन शैली व शारीरिक अभ्यास में कमी के कारण समाज में दिल के बीमार बढ़ते जा रहे हैं. अगर पसीना हो, सीढ़ी आदि चढ़ने में सांस फूले. शारीरिक थकान और सीने में दर्द हो तो तत्काल ही इसीजी कराये. एंटीप्लेटलेट्स दवाएं खून को पतला करती हैं जिससे दिल पर दबाव कम होता है और मरीज को हार्ट अटैक की आशंका बहुत हद तक कम हो जाती है.
यहां की क्लीनिकल नॉलेज का कोई सानी नहीं : डॉ नीरज कुमार. डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नीरज कुमार ने कहा कि वे जेएलएनएमसीएच से अपनी मेडिकल की पढ़ाई शुरू की और देश-विदेश में आयोजित काॅडियोलॉजी पर आयोजित विभिन्न सीएमइ में भाग लिया. लेकिन भागलपुर के डॉक्टर्स में जो क्लिनिकल नॉलेज है, वह पूरे देश में कहीं नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें