12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति का बिहार दौरा तय 27 नवंबर को आयेंगे गुरुधाम

देवघर/भागलपुर : 25, 26 व 27 नवबंर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का झारखंड व बिहार दौरे का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है. राष्ट्रपति के निजी सचिव रजनीश द्वारा राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली से राष्ट्रपति के झारखंड-बिहार दौरे का मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गयी है. जारी पत्र के अनुसार 25 नवंबर की […]

देवघर/भागलपुर : 25, 26 व 27 नवबंर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का झारखंड व बिहार दौरे का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है. राष्ट्रपति के निजी सचिव रजनीश द्वारा राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली से राष्ट्रपति के झारखंड-बिहार दौरे का मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गयी है.

जारी पत्र के अनुसार 25 नवंबर की शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट आयेंगे व रात्रि विश्राम रांची स्थित राजभवन में करेंगे. 26 नवंबर को राष्ट्रपति सुबह 10:30 बजे रांची एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:40 बजे देवघर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति श्री मुखर्जी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद देवघर-बासुकीनाथ के बीच नवनिर्मित 52 किलोमीटर सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

26 नवंबर को दोपहर 3:10 बजे ही राष्ट्रपति भागलपुर स्थित कहलगांव के लिए रवाना हो जायेंगे व रात्रि में कहलगांव स्थित एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे. 27 नवंबर की सुबह कहलगांव में विक्रमशिला विश्वविद्यालय का विजीट करेंगे व दोपहर में बांका के बौंसी स्थित गुरु श्यामाचरण लहिरीपीठ गुरुधाम जायेंगे. बौंसी से ही दोपहर 1:20 बजे राष्ट्रपति पटना के लिए रवाना हो जायेंगे व पटना से वापस दिल्ली लौट जायेंगे.

26 को देवघर में बाबाधाम में करेंगे
पूजा-अर्चना
27 को कहलगांव के विक्रमशिला में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें