रजिस्ट्रेशन. तीन नवंबर तक का समय
Advertisement
मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन शुरू
रजिस्ट्रेशन. तीन नवंबर तक का समय राज्य भर में बुधवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. तीन नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा, लेकिन लचर व्यवस्था के कारण हजारों छात्रों का रजिस्ट्रेशन लटक सकता है. भागलपुर : अभी तक भागलपुर जिले के आधे स्कूलों के ही प्रधानाध्यापकों ने ही यूजर […]
राज्य भर में बुधवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. तीन नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा, लेकिन लचर व्यवस्था के कारण हजारों छात्रों का रजिस्ट्रेशन लटक सकता है.
भागलपुर : अभी तक भागलपुर जिले के आधे स्कूलों के ही प्रधानाध्यापकों ने ही यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त किया है. शिक्षा विभाग ने भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया है. इस बार इंटरनेट के माध्यम से यूजर आइडी और पासवर्ड डाल कर ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इमेल आइडी उपलब्ध कराया है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त करने में प्रधानाध्यापक लापरवाही बरत रहे हैं. इसका सीधा असर विद्यार्थियों के कैरियर पर पड़ेगा.
बीएसइबी ने उपलब्ध करायी है विस्तृत जानकारी : पहली बार ऑनलाइन रजीस्ट्रेशन हो रहे हैं. लिहाजा बीएसइबी ने रजिस्ट्रेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी है. रजिस्ट्रेशन शुल्क सिर्फ संबंधित विद्यालय या कॉलेज के द्वारा जमा किया जाना है.रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को लॉगिन करना है. शुल्क जमा लेने का काम बुधवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है. इ-चालान के द्वारा शुल्क भुगतान की स्थिति में जर्नल नंबर की इंट्री पोर्टल पर नहीं करना है. वेबसाइट द्वारा जारी चालान का उपयोग संबंधितरजिस्ट्रेशन के शुल्क भुगतान के लिए किया जा सकता है. चालान की छायाप्रति अन्य रजिस्ट्रेशन के भुगतान के लिए अमान्य माना जायेगा.
स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा नहीं
भागलपुर के किसी भी सरकारी हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है. अधिकतर स्कूल में तो अब तक कंप्यूटर तक की सुविधा नहीं मिली है. इस कारण प्रधानाध्यापकों के समक्ष छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन करने में भारी परेशानी बनी हुई है. अब प्रधानों के पास एक ही उपाय है कि बाजार में इंटरनेट कैफे से संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करे. यही नहीं दूर-दराज के ग्रामीण इलाके के स्कूलों के प्रधानों को तो इसके लिए शहर आना पड़ेगा.
स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है. बाजारों से ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जिन प्रधानों ने यूजर आइडी और पासवर्ड नहीं लिया है, वह गुरुवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर लें. किसी भी परिस्थिति में निर्धारित अवधि के भीतर फॉर्म भरना है.
फूल बाबू चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर
हमारे स्कूल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है. बाजार में उपलब्ध इंटरनेट कैफै से ही रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा जायेगा. इसकी प्रक्रिया हमलोगों ने शुरू कर दी है.
कैलाश रजक, प्रधानाध्यापक, सबौर उच्च विद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement