भागलपुर : सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं का नियमित उपस्थिति नहीं होना उन्हें कई लाभ से वंचित कर देगा. अब क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पायेगा. बिना इसके पोशाक, साइकिल आदि का लाभ छात्र-छात्राएं नहीं उठा पायेंगे. दरअसल पूर्व में यह नियम लागू हुआ था. अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया
कि शुक्रवार को होनेवाली प्रधानाध्यापकों की बैठक में यह घोषित कर दी जायेगी. प्रधानाध्यापक ऐसे बच्चों की सूची भेजेंगे और इसके बाद राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों का बाद में नामांकन हुआ होगा, उनकी उपस्थिति नामांकन तिथि के बाद से जोड़ी जायेगी.