17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाप्त हो सकता है भंडारपाल का पद

अब चार जोन के जाेनल प्रभारी ही उस क्षेत्र के सफाई व्यवस्था की संभालेंगे कमान अभी तक निगम गोदाम के भंडारपाल ही ट्रैक्टर, फॉगिंग और डीजल की देते थे परची भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था का हाल सुधारने को लेकर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. नगर निगम भंडारपाल का पद समाप्त करने […]

अब चार जोन के जाेनल प्रभारी ही उस क्षेत्र के सफाई व्यवस्था की संभालेंगे कमान

अभी तक निगम गोदाम के भंडारपाल ही ट्रैक्टर, फॉगिंग और डीजल की देते थे परची
भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था का हाल सुधारने को लेकर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. नगर निगम भंडारपाल का पद समाप्त करने पर विचार कर रहा है. निगम में अभी तक सफाई व्यवस्था से लेकर ट्रैक्टर और तेल की सारी जिम्मेवारी निगम गोदाम के भंडार पाल की थी. भंडारपाल के इन सभी अधिकार का अब बंटवारा कर दिया गया है. अब भंडार पाल गोदाम के सभी सामानों की निगरानी ही कर सकेंगे. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने भंडारपाल के कार्य को चार जोन बनाकर उस जोन के जोनल प्रभारी के जिम्मे दे दिया है. अब जोनल प्रभारी को इसके लिए भंडारपाल की चिरौरी नहीं करनी होगी. वह अपने जोन में मन माफिक सफाई व्यवस्था करा सकेंगे. उनके पास ट्रैक्टर, फॉगिंग मशीन, सफाई कर्मी से लेकर ट्रैक्टर को तेल देने तक के अधिकार दे दिये गये हैं.
हर जोन में बनाया गया कार्यालय. जोन में सफाई व्यवस्था के सामानों के रख-रखाव के लिए कार्यालय भी खोले जा रहे हैं. दक्षिणी क्षेत्र में सिकंदरपुर पानी टंकी के पास कार्यालय भी खोला गया है. इस जोन का सफाई प्रभारी हसन खां को बनाया गया है. अन्य जोन में भी कार्यालय जल्द ही खोला जायेगा.
इनकाे बनाया गया है जोनल प्रभारी. 1 से 18 के लिए बने जोन का प्रभारी मनोज पोद्दार को बनाया गया है. इस जोन को दो बड़े ट्रैक्टर, दो छोटे ट्रैक्टर, दो ऑटो ट्रीपर और एक फॉगिंग मशीन दिये गये हैं.
वार्ड 19 से 36 का जोनल प्रभारी पुर्णेंदु झा को बनाया गया है. उस जोन के लिए दो बड़े ट्रैक्टर, दो छोटे ट्रैक्टर, दो ऑटो ट्रीपर और एक फॉगिंग मशीन दिये गये हैं.
वार्ड 37 से 38 के लिए नगर निगम के गोदाम को कार्यालय बनाया गया है. इस जोन की देख-रेख के लिए गौतम मल्लिक को जोनल प्रभारी बनाया गया है. इन्हें गोदाम का चार्ज भी दिया गया है. इस जोन के लिए भी दो बड़े ट्रैक्टर, दो छोटे ट्रैक्टर, दो ऑटो ट्रीपर और एक फॉगिंग मशीन दिये गये हैं.
शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को स्थायी तौर पर चार जोन में बांट दिया गया है. इन जोनों में स्थायी जोनल प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. इससे सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें