अव्यवस्था. सुलतानगंज के मध्य विद्यालय शाहाबाद में नहीं बना एमडीएम
Advertisement
भोजन नहीं मिलने पर बच्चों का हंगामा
अव्यवस्था. सुलतानगंज के मध्य विद्यालय शाहाबाद में नहीं बना एमडीएम प्रखंड के मध्य विद्यालय शाहाबाद में मंगलवार को मिड डे मील नहीं बनाये जाने पर बच्चों ने जम कर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण व अभिभावक स्कूल पहुंचे. उनसे बच्चों ने स्कूल में खाना नहीं बनने का शिकायत की. ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी […]
प्रखंड के मध्य विद्यालय शाहाबाद में मंगलवार को मिड डे मील नहीं बनाये जाने पर बच्चों ने जम कर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण व अभिभावक स्कूल पहुंचे. उनसे बच्चों ने स्कूल में खाना नहीं बनने का शिकायत की. ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
सुलतानगंज : स्कूल के ज्यादातर छात्रों को लेकर प्रधानाध्यापक शैक्षणिक परिभ्रमण पर बौंसी ले गये हैं. स्कूल में अभी 146 छात्र हैं. प्रधानाध्यापक ने स्कूल का प्रभार शिक्षक अजय कुमार को दिया है. शिक्षक अजय कुमार व अजीत कुमार यादव ही स्कूल में मौजूद थे. शेष सभी शिक्षक छात्रों के साथ परिभ्रमण पर गये हैं. दोपहर में टिफिन के वक्त जब छात्र खाना खाने रसोई कक्ष पहुंचे, तो वह बंद मिला. छात्रों ने स्कूल के शिक्षक से खाना देने की मांग की, तो शिक्षक ने उन्हें डांट कर खाने के लिए घर भेज दिया. इसके बाद बच्चे हंगामा करने लगे. प्रभारी शिक्षक ने बच्चों को समझा कर शांत कराया.
खाना बनाने पहुंची रसोइया को शिक्षक ने भगा दिया : स्कूल खुलते ही पांच रसोइया खाना बनाने स्कूल पहुंचीं. साफ-सफाई करने के बाद जब खाना बनाने की तैयारी करने लगीं तो शिक्षक अजय कुमार ने खाना बनाने से मना कर दिया. रसोइया सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी ने बताया कि जब खाना नहीं बनाने का कारण शिक्षक से पूछा, तो कहा मैं प्रभारी हूं, जो कहता हूं वहीं करो. रसोइया के विरोध करने पर शिक्षक ने उनसे रसोईघर की चाबी छीन ली और सभी को भगा दिया.
स्कूल में हंगामा करते छात्र-छात्रा.
स्कूल के प्रधानाध्यापक दयानंद दास बच्चों को लेकर शैक्षिक भ्रमण पर गये है. वह खाना नहीं बनाने की बात कह कर गये हैं. मैं एक दिन के लिए प्रभारी हूं. मैं अपने मन से कैसे खाना बनवा दूं. जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी को भी खाना नहीं बनाने की जानकारी दी गयी है.
अजय कुमार, शिक्षक सह स्कूल प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement