बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने शाखा प्रबंधकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
Advertisement
समाज के प्रति भी बैंक उत्तरदायी
बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने शाखा प्रबंधकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने बैंक अधिकारियों से कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाये. जीविका एवं स्वयं सहायता समूह की मदद लें. इसके माध्यम […]
भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने बैंक अधिकारियों से कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाये. जीविका एवं स्वयं सहायता समूह की मदद लें. इसके माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ वंचित समूहों तक पहुंचाये. चेयरमैन श्री शेखावत भागलपुर दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने होटल अशोका ग्रांड में शाखा प्रबंधकों की समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने शाखाओं के व्यवसाय का समीक्षात्मक विश्लेषण एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न याेजनाओं में बिहार ग्रामीण बैंक की भागीदारी व उसे निर्धारित समय में पूरा करने के लिए बैंक अधिकारियों को प्रेरित किया.
उन्होंने बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के सवाल पर कहा कि लाभुकों में जागृति की कमी है. मिशन संपर्क के माध्यम से इन बैंकिंग सेवाओं का लाभ समाज के निम्न स्तर के लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं को समाज के सभी लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया.
शाखा प्रबंधकों से कहा कि बैंक का उद्देश्य केवल लाभ कमाना ही नहीं, बल्कि अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करना भी है. उपरोक्त योजनाओं को वंचित लोगों तक पहुंचा कर हमें सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करना है. क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी ने विभिन्न शाखाओं द्वारा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रायोजित योजना के तहत अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की.
इस अवसर पर शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण का वितरण, जमा-ऋण अनुपात में वृद्धि, जमा लक्ष्य की प्राप्ति, अनियमित खातों को नियमित करना आदि विषय पर चर्चा की. समीक्षात्मक बैठक में जीएम सुजीत कुमार, सचिव जावेद बहाव, उप क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार भगत, मुख्य प्रबंधक सुयश जायसवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement