भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के स्थापना दिवस समारोह के तहत रविवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पोएट्री रीसिटेशन कंप्टीशन की विजेता शुभांगी सिंह रही, तो हिंदी भाषण में निधि सिंह का जलवा रहा. पोएट्री रीसिटेशन कंप्टीशन में अरनव हर्षित ने दूसरा व सिल्की मिश्रा ने तीसरा स्थाना प्राप्त किया. हिंदी प्रतियोगिता में सूरज ने दूसरा व कहकशां सनोबर राशिद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
Advertisement
पोएट्री क्वीन बनी शुभांगी हिंदी भाषण में निधि चैंपियन
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के स्थापना दिवस समारोह के तहत रविवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पोएट्री रीसिटेशन कंप्टीशन की विजेता शुभांगी सिंह रही, तो हिंदी भाषण में निधि सिंह का जलवा रहा. पोएट्री रीसिटेशन कंप्टीशन में अरनव हर्षित ने दूसरा व सिल्की मिश्रा ने तीसरा स्थाना प्राप्त किया. हिंदी प्रतियोगिता में सूरज ने […]
यह रहे प्रतियोगिता के गोल्ड, सिल्वर व कांस्य के विजेता. शाटपुट मेंस में आयुष ने स्वर्ण, रामाशेखर-थांग पाओ ने संयुक्त रूप से चांदी व कांस्य पर विवेक ने कब्जा जमाया. महिला शाटपुट में बेंचुमी ने स्वर्ण, वैशाली ने चांदी व सुनंदा ने कांस्य जीता. लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रियांशी ने गोल्ड, फ्लोरेंस ने सिल्वर व असुंग ने ब्रोंजे जीता. 1500 मीटर रेस में रजा ने स्वर्ण पदक, विवेक ने रजत व राहुल ने कांस्य पदक जीता.
निखिल-अंकित फाइनल में. मेंस डबल के सेमी फाइनल में निखिल-अंकित की जोड़ी ने डॉ पंकज-डॉ दिनेश की जोड़ी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. महिला सिंगल के सेमी फाइनल में चंचला ने नुपूर को हराया. महिला डबल में चंचला-नुपूर ने प्रिया-आकांक्षा की जोड़ी व शाहिन-डॉ निहारिका की जोड़ी ने पल्लवी-प्राची की जोड़ी को हराया. मिक्सड डबल प्रतियोेगिता में अंकित-तनीषा की जोड़ी ने संजीत-फराह की जोड़ी को हराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement