पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर हुई चर्चा
Advertisement
दीपावली में खतरनाक पटाखों से रहें दूर शांति समिति की बैठक
पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर हुई चर्चा गोराडीह : दीपावली, काली पूजा तथा छठ पर्व को लेकर गोराडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे गोराडीह की बीडीओ रेणु गुप्ता ने भी शिरकत की. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों से दीपावली व काली […]
गोराडीह : दीपावली, काली पूजा तथा छठ पर्व को लेकर गोराडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे गोराडीह की बीडीओ रेणु गुप्ता ने भी शिरकत की. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों से दीपावली व काली पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. खतरनाक पटाखे नहीं छोड़ने की भी अपील की. बैठक मे गुड़िया देवी, कैलाश मंडल, अंगद सिंह, पंकज कुमार यादव, छोटेलाल साह, लीलाधर तिवारी, रमेश मंडल आदि उपस्थित थे.
शाहकुंड. सजौर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर ललन शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि दीपावली और काली पूजा में हुड़दंगियों व शरारती तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने और अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाने की बात कही गयी. बैठक में सीओ इंद्राणी कुमारी, थानाध्यक्ष अमर कुमार, मुखिया नंदलाल साह, अरुणा देवी, आलोक कुमार, दयानंद सिंह, सज्जन पोद्दार, विकास सिंह, संजय मोदी आदि मौजूद थे.
ढोलबज्जा. खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत गोला टोला कदवा के मां काली मंदिर में रविवार को मणिकांत सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कदवा ओपी पुलिस भी शामिल हुई. पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गयी. बैठक में मुखिया अजय कुमार, सरपंच वीरेंद्र कुमार मंडल, मेला मालिक ज्ञानी शर्मा व सचिव गुरुदेव सिंह के अलावा ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement