दुस्साहस. गोराडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोयला का मामला
Advertisement
एचएम को पीटा, एक लाख रंगदारी मांगी
दुस्साहस. गोराडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोयला का मामला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोयला के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार की कोयला गांव के ही मनोज पासवान ने पीट कर जख्मी कर दिया. पिटाई के बाद प्रधानाध्यापक को वह घसीटते हुए अपने घर ले गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुिलस भी प्रधानाध्यापक को छुड़ा नहीं सकी. […]
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोयला के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार की कोयला गांव के ही मनोज पासवान ने पीट कर जख्मी कर दिया. पिटाई के बाद प्रधानाध्यापक को वह घसीटते हुए अपने घर ले गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुिलस भी प्रधानाध्यापक को छुड़ा नहीं सकी. अंतत: पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने किसी तरह उन्हें मुक्त कराया.
गोराडीह : इस घटना के बाद मनोज पासवान घर से फरार है. पुलिस ने प्रधानाध्यापक के बयान पर मनोज पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. प्रधानाध्यापक का इलाज सदर अस्पताल भागलपुर मे कराया गया. प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब साढ़े सात बजे एमडीएम की सामग्री लाने बाइक से माछीपुर चौक गये थे. वहां मनोज पासवान गाली देते हुए उन्हें पीटने लगा. वहां मौजूद एक वृद्ध ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उसे भी पीट दिया. इसके बाद किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की.
पिटाई के बाद घसीट कर घर ले गया आरोपित : मनोज पासवान प्रधानाध्यापक को घसीटते हुए अपने घर ले गया. इस दौरान उसने एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की, जो मंगलवार तक देने को कहा.
घटना की सूचना पाकर लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह भी प्रधानाध्यापक को आरोपित के चुगंल से छुड़ाने मे नाकामयाब रही. अंत मे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह एक व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा और किसी तरह प्रधानाध्यापक को छुड़ाया.
शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी : इस घटना के बाद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक इलाजरत शिक्षक से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. शिक्षकों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पठन-पाठन बाधित कर आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement