22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप. सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाये कई आरोप

भागलपुर : जिला परिषद के अंतर्गत सात अलग-अलग समिति के गठन को लेकर शुक्रवार को जिप कार्यालय में अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह व पार्षदों के बीच गरम बहस हुई. पार्षदों ने अध्यक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सात समिति के गठन में पार्षदों की सहमति नहीं ली गयी. सबौर दक्षिणी के […]

भागलपुर : जिला परिषद के अंतर्गत सात अलग-अलग समिति के गठन को लेकर शुक्रवार को जिप कार्यालय में अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह व पार्षदों के बीच गरम बहस हुई. पार्षदों ने अध्यक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सात समिति के गठन में पार्षदों की सहमति नहीं ली गयी.

सबौर दक्षिणी के पार्षद अरविंद मंडल ने यहां तक कह दिया कि मुझे एक समिति में सदस्य मनोनीत किया गया, उसके लिए मेरे से अनुमति नहीं ली गयी. अध्यक्ष से माफीनामा प्रकाशित कराने की मांग की गयी. उपाध्यक्ष आरती कुमारी के नेतृत्व में पार्षदों ने बैठक कर समिति गठन की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया और इसे तत्काल रद्द करने की मांग जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी से की.

15 अक्तूबर की बैठक में समिति गठित : जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने एक दिन पूर्व सात समितियों का गठन किया था. 15 अक्तूबर को समिति गठन के लिए बैठक हुई थी, जिसकी सूचना डीडीसी व अन्य को दी गयी थी.
इन पार्षदों ने जताया आक्रोश : पार्षद गौरव राय, विपिन मंडल, प्रेमलता देवी, ऊषा सिन्हा, अरविंद मंडल, बीरबल मंडल, शिव कुमार आदि ने उपाध्यक्ष आरती कुमारी के साथ बैठक कर समिति गठन को असंवैधानिक करार दिया. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने मामले में विधिवत रूप से न कोई बैठक की और न ही समिति के बनाये गये सदस्यों को जानकारी ही दी. डीडीसी ने इसको लेकर समुचित और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सब कुछ नियमानुसार : अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि उन्होंने नियमानुसार ही समिति का गठन है. उनके पास विभाग की गाइडलाइन है. वे शनिवार को सदस्यों को गाइडलाइन भी दिखा देंगे.
अध्यक्ष के आदेशपाल के साथ मारपीट का आरोप
उपाध्यक्ष के कक्ष में बैठक के लिए जब पार्षद आये तो वहां अध्यक्ष का आदेशपाल अनंत कुमार दास मौजूद था. आरोप है कि पार्षदों ने उसके साथ पहले तो धक्का-मुक्की कर मारपीट की. पार्षदों ने इस आरोप से इनकार किया. उन्होंने कहा कि आदेशपाल से जब बाहर जाने को कहा तो वह बदतमीजी करने लगा. उसे हाथ पकड़ बाहर निकाला गया और उसे अध्यक्ष के कक्ष के बाहर बैठने के लिए कहा गया. आदेशपाल अनंत दास ने बताया कि उपाध्यक्ष कक्ष के पास कर्मचारियों के लिए बाथरूम बना है. बाथरूम से लौट रहा था तो उपाध्यक्ष पति ने उसे बुलाया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. विरोध करने पर कुछ और पार्षद आ गये और उसे बाहर कर दिया. जिप अध्यक्ष से उसने शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें