नगर निगम दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल 27 वें िदन भी जारी रही. दूसरी तरफ सफाई कर्मियों के साथ वार्ता में कई मांगों पर मेयर ने सहमित जतायी. गुरुवार को नगर आयुक्त और मेयर के सामने सफाई कर्मी लिखित आश्वासन काम पर लौटेंगे.
Advertisement
आज टूट सकती है हड़ताल वार्ता. सफाई कर्मियों ने मेयर से कहा, लिखित आश्वासन मिले
नगर निगम दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल 27 वें िदन भी जारी रही. दूसरी तरफ सफाई कर्मियों के साथ वार्ता में कई मांगों पर मेयर ने सहमित जतायी. गुरुवार को नगर आयुक्त और मेयर के सामने सफाई कर्मी लिखित आश्वासन काम पर लौटेंगे. भागलपुर : पिछले 27 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर […]
भागलपुर : पिछले 27 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे दैनिक सफाई कर्मियों की बुधवार को निगम कार्यालय में मेयर दीपक भुवानियां के साथ वार्ता हुई. बोनस सहित कई मांगों पर मेयर ने सहमित जतायी. वहीं गुरुवार को नगर आयुक्त और मेयर के सामने सफाई कर्मी लिखित आश्वासन काम पर लौटेंगे. दैनिक सफाई कर्मियों ने अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि मेयर के साथ हमलोगों की वार्ता हुई है. गुरुवार को नगर आयुक्त के आने पर हमलोग लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा करेंगे. अध्यक्ष ने कहा हमारी जो कुछ मांग थी उस पर मेयर के साथ बातचीत में सहमति बन गयी है.
हमलोगों ने अपनी वार्ता को अपने कर्मियों के सामने रखा. पांच बजे से निगम कार्यालय में वार्ता के लिए हुई बैठक में करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता हुई. इस बैठक में अध्यक्ष लड्डू हरि, नवीन, अजित कुमार सोनू ,गणपत हरि, महेश प्रसाद साह सहित कई नेता उपस्थित थे. डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में बोनस और हड़ताल अवधि में भी वेतन की बात पर कई बार चर्चा हुई. वहीं वार्ता होने के बाद बहुत से कर्मी ने काम पर लौटने की बात कही,तो कुछ नगर आयुक्त के समक्ष काम पर लौटने की बात कह रहे थे. इस पर आपस में ही तू-तू मैं -मैं होने लगी.
कर्मियों के बाेनस सहित कई मांगों पर बनी सहमति
मेयर ने कहा -हर हाल में आपलोगों का इपीएफ मिलेगा
नगर आयुक्त ने कहा -मेयर से हुई है बात,आज आ रहा हूं
मेयर ने स्वच्छता निरीक्षक को जेल रोड व टीएनबी कॉलेज रोड में कूड़ा
नहीं गिराने का दिया निर्देश
सफाईकर्मियों के साथ वार्ता करते मेयर.
तीन के बदले मिलेगा सफाई कर्मियों को चार हजार बोनस : वार्ता के दौरान सफाई कर्मियों के नेता तीन के बदले पांच हजार बोनस की मांग कर रहे थे. उनके द्वारा कहा कि हड़ताल के दौरान जो राशि नहीं मिली हमें इतना बोनस तो मिले. अंत में चार हजार रुपये बोनस देने की बात पर सहमति बनी. हड़ताली कर्मी सभी सफाई कर्मी के अपने वार्ड में काम पर रखने की बात कही. इस पर भी भी मेयर ने सहमति दी. कुछ हड़ताली कर्मियों पर हुए केस पर भी बात हुई .
इस पर मेयर ने कहा कि केस तो खत्म नहीं हो सकता है. लेकिन केस में जो मदद होगा निगम वह मदद करेगा. उन्होंने कहा कि इपीएफ का एक भी पैसा आपका इधर से उधर नहीं होगा. निगम के पास कंपनी का बहुत पैसा है. आपकी इस चिंता का ध्यान निगम को है. हर माह के 10 तारीख को राशि देने पर भी सहमति बनी. बैठक में पार्षद रामाशीष मंडल, नील कमल, मो मेराज, विवेकानंद शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक राकेश भारती, अजय शर्मा सहित कई पार्षद उपस्थित थे.
गम कार्यालय में दैनिक सफाई कर्मियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में चार हजार बोनस, हड़ताली कर्मियों को वार्ड में कार्य करने और हुए प्राथमिकी पर निगम द्वारा मदद की बात पर सहमति बनी. वार्ता सफल रही है. नगर आयुक्त से इस मुद्दे पर बात हुई तो उन्होंने सहमति प्रदान की है. सफाई कर्मी मेरे और नगर आयुक्त के समक्ष हड़ताल तोड़ने की घोषणा करेंगे.
दीपक भुवानियां,मेयर
मेयर द्वारा वार्ता सफल होने की सूचना मेयर से मिली है. मैं बाहर हूं. गुरुवार को भागलपुुर लौट रहे हैं. आने पर इस बारे में बात होगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement