गोपालपुर : पिछले 50 दिनों से नवगछिया अनुमंडल के पदाधिकारी भी विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. 26 अगस्त की सुबह लक्ष्मीपुर के पास गंगा प्रसाद जमीनदारी बांध के ध्वस्त होने के बाद नवगछिया एसपी आवास व कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट, जेल आदि जलमग्न हो गये थे. कोर्ट को भागलपुर स्थानांतरित किया गया था और कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को अपना आवास व कार्यालय अनुमंडलीय अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा था.
तब से कार्यालय वहीं चल रहा है. वहीं एसपी आवास व कार्यालय धर्मशाला में है. जल संसाधन मंत्री ने अनुमंडल मुख्यालय से एक सप्ताह में जलनिकासी का निर्देश दिया था. जलनिकासी के लिए प्रशासन द्वारा एनटीपीसी कहलगांव, धनबाद व दिल्ली से उच्च शक्ति के पंपसेट मंगाये गये. रोड तोड़ कर चैनल की खुदाई की गयी, लेकिन अभी तक अनुमंडल मुख्यालय से पूरी तरह पानी नहीं निकल पाया है. एसडीओ राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति सामान्य हो रही है. जल्द ही अनुमंडल कार्यालय में कामकाज शुरू हो जायेगा.