इनमें कई प्रधानों द्वारा कराये गये कार्य और अन्य मामलों में गड़बड़ी पायी गयी थी. इन तमाम मामलों से संबंधित प्रधानों की संख्या 50 से भी अधिक है. सभी प्रधानों से शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया था. बताया जाता है कि कई प्रधानों द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण से विभाग संतुष्ट नहीं है. इस कारण उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू होनेवाली है. इनमें कुछ प्रधानाध्यापक ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सभी प्रधानों की फाइल तैयार कर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दी गयी.
Advertisement
50 स्कूल प्रधानों पर निलंबन की तलवार
भागलपुर: जिले के करीब 50 प्रारंभिक सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का निलंबन तय हो गया है. ऐसे प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं. शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार से निलंबन की कार्रवाई शुरू हो सकती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई […]
भागलपुर: जिले के करीब 50 प्रारंभिक सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का निलंबन तय हो गया है. ऐसे प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं. शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार से निलंबन की कार्रवाई शुरू हो सकती है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई स्कूलों को भवन निर्माण कराने के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन कुछ प्रधानाध्यापकों ने भवन निर्माण किया नहीं और राशि की निकासी भी कर ली. कुछ प्रधानों के खिलाफ आरोप है कि भवन निर्माण अधूरा छोड़ दिया और खाते से राशि भी समाप्त हो गयी. इस बीच डीइओ फूल बाबू चौधरी और सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ नसीम अहमद ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया था.
जिलाधिकारी भी हुए थे सख्त
पिछली कई बैठकों में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी से यह पूछा था कि निरीक्षण के दौरान जो अनियमितता मिली, उसमें क्या कार्रवाई की गयी. इसके अलावा ऐसे तमाम मामलों में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसमें गड़बड़ियां मिल रही हैं. इसके बाद शिक्षा विभाग ने फाइलें तैयार करनी शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement