Advertisement
लाखों खर्च, फिर भी गंदगी का ढेर
भागलपुर : पिछले 25 दिनों से एक से 36 वार्ड के दैनिक सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस कारण वार्ड 37 से 51 के स्थायी सफाईकर्मियों और अन्य लगभग सौ दैनिक सफाईकर्मियों के सहारे रात को नगर निगम की ओर से शहर के मुख्य मार्ग की सफाई करवायी जा रही है. इस […]
भागलपुर : पिछले 25 दिनों से एक से 36 वार्ड के दैनिक सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस कारण वार्ड 37 से 51 के स्थायी सफाईकर्मियों और अन्य लगभग सौ दैनिक सफाईकर्मियों के सहारे रात को नगर निगम की ओर से शहर के मुख्य मार्ग की सफाई करवायी जा रही है.
इस पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके बावजूद मुख्य चौक-चौराहों पर भले ही सफाई दिखती हो, लेकिन वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
सपवार्ड में जहां-तहां कूड़ा पसरा हुआ. दुर्गा पूजा में थोड़ी-बहुत सफाई हुई थी, लेकिन पिछले चार दिनों में स्थिति नारकीय हो गयी है. कई मोहल्ले की गलियों में कूड़े की बदबू से चलना मुश्किल हो गया है. नाला भी कूड़े कचरे से बजबजा रहे हैं. इस कारण कई नालों का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है. रविवार को सुबह सेे ही आदमपुरचौक पर नाला का पानी सड़क पर बह रहा था.
ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं : मुख्य मार्ग में हर दिन देर रात तक कूड़ा की सफाई तो सही तरीके से हो रही है, लेकिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो पा रहा है.
कुछ दिन पहले रात में सफाई के बाद उस स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता था. लेकिन अब कूड़ा के उठाव के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो पा रहा है. इससे मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे खराब स्थिति कचहरी चौक, उल्टा पुल के नीचे, सब्जी मंडी आदि जगहों पर है.
शहर मेें परची बांटने लगे हड़ताली सफाई कर्मी : इधर हड़ताली सफाईकर्मी अपनी मागों काे लेकर 18 अक्तूबर से शहर में जेल भरो आंदोलन करने जा रहा है. शहर के लोगों से अपनी मांगों का समर्थन लेने और लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए ये सफाईकर्मी शहर में परची बांट रहे हैं.
हर चौक-चौक चौराहों पर यह परची बांटी जा रही है. इन सफाईकर्मियों ने अब निगम के सामने श्रम अधीक्षक के सामनेे सभी समझौते लिखित रूप में होने की शर्त रखी है. वहीं दूसरी ओर निगम का कहना है कि हमलोग तो शुरू से वार्ता के लिए तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement