19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां लक्खी से मांगा समृद्धि का आशीर्वाद

भागलपुर : बंगाली समाज में शनिवार को बांग्ला विधि-विधान से मां लक्खी की पूजा हुई. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में बड़ी प्रतिमा स्थापित कर बिना ढोल-ढाक बजाये लक्खी पूजा शनिवार को रात्रि साढ़े आठ बजे हुई व मां को भोग लगाया गया. मौके पर सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. दुर्गाबाड़ी में कोजागरी […]

भागलपुर : बंगाली समाज में शनिवार को बांग्ला विधि-विधान से मां लक्खी की पूजा हुई. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में बड़ी प्रतिमा स्थापित कर बिना ढोल-ढाक बजाये लक्खी पूजा शनिवार को रात्रि साढ़े आठ बजे हुई व मां को भोग लगाया गया. मौके पर सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

दुर्गाबाड़ी में कोजागरी लक्खी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. मौके पर सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रो अमिता मोइत्रा, जयंत घोष, दिलीप भौमिक, निरुपम कांतिपाल, उत्तम देवनाथ, संजय घोष आदि का योगदान रहा. मानिक सरकार लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्यनारायण का पाठ हुआ. मौके पर महासचिव विलास बागची, तापस घोष, रजत मुखर्जी, तरुण घोष, शांतनु गांगुली आदि उपस्थित थे.

घर-घर हुई लक्खी पूजा : बंगाली समाज के घर-घर व सरकार बाड़ी, रायबाड़ी, महाशय ड्योढ़ी आदि बंगाली समाज में शांति पूर्वक लक्खी पूजा हुई.
मां लक्खी के दर्शन पूजन को उमड़ी भीड़: महाशय ड‍्योढ़ी में शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां लक्खी का दर्शन पूजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें