भागलपुर : बंगाली समाज में शनिवार को बांग्ला विधि-विधान से मां लक्खी की पूजा हुई. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में बड़ी प्रतिमा स्थापित कर बिना ढोल-ढाक बजाये लक्खी पूजा शनिवार को रात्रि साढ़े आठ बजे हुई व मां को भोग लगाया गया. मौके पर सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
दुर्गाबाड़ी में कोजागरी लक्खी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. मौके पर सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रो अमिता मोइत्रा, जयंत घोष, दिलीप भौमिक, निरुपम कांतिपाल, उत्तम देवनाथ, संजय घोष आदि का योगदान रहा. मानिक सरकार लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्यनारायण का पाठ हुआ. मौके पर महासचिव विलास बागची, तापस घोष, रजत मुखर्जी, तरुण घोष, शांतनु गांगुली आदि उपस्थित थे.