पीरपैंती : थाना क्षेत्र के बाखरपूर में विधि व्यवस्था बनाये रखने व महौल समाप्त करने के लिए प्रशासन ने पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने की तैयारी कर ली है. शनिवार को थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अनि अवधेश शर्मा व नवल सिंह ने बाखरपुर स्थित पंचायत सरकार भवन के बगल वाले सामुदायिक भवन की साफ-सफाई करायी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि एससएपी व कहलगांव के एसडीपीओ के निर्देश पर जगह चिह्नित की गयी है. शीघ्र ही ओपी शुरू हो जायेगा. दुर्गा पूजा से पहले एसडीपीओ ने कई जगहों को देखने के बाद उक्त स्थल पर ओपी खोलने की सहमति दी थी. बता दें कि पिछले दिनों बाखरपुर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से आम लोगों में भय का माहौल बन गया था. पूर्व मुखिया चंदन तिवारी, मुन्ना तिवारी आदि ने ओपी खोले जाने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी.