20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलानाथ ओवरब्रिज निर्माण का मामला: बाधा दूर करने पर बनी बात

भागलपुर:रेलवे स्टेशन को स्मार्ट लुक प्रदान करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त व स्मार्ट सिटी के एसपीवी अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के साथ मालदा डिवीजन के डीआरएम रोहित कुमार सिन्हा की शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर बैठक हुई. एक तरह से प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए शहर के विकास की चर्चा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने […]

भागलपुर:रेलवे स्टेशन को स्मार्ट लुक प्रदान करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त व स्मार्ट सिटी के एसपीवी अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के साथ मालदा डिवीजन के डीआरएम रोहित कुमार सिन्हा की शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर बैठक हुई. एक तरह से प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए शहर के विकास की चर्चा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने रेलवे से जुड़े अहम मुद्दों पर डीआरएम से बातचीत की.

तीन अहम मुद्दों में से दो पर बात बन गयी. डीआरएम ने प्रस्तावित भोलानाथ ओवरब्रिज को लेकर जल्द अड़चन दूर करने का भरोसा दिलाया, जबकि लोहिया सेतु के नीचे ऑटो स्टैंड बनाने के बारे में सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी. डिक्सन मोड़ बस स्टैंड को लेकर अगली बैठक में चर्चा की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर डीआरएम रोहित कुमार सिन्हा ने डीइन-टू राजीव रंजन व एरिया मैनेजर आलोक कुमार को मनोनीत कर दिया. वह स्मार्ट सिटी की बैठक में रेलवे से जुड़े मसलों पर अपना पक्ष रखेंगे और मंडल की तरफ से जवाबदेह होंगे. याद रहे कि दक्षिणी शहर में पिछले सात वर्षों से भोलानाथ अंडरपास पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का पेच राज्य सरकार व रेलवे के बीच फंसा है. इस मामले में डीपीआर बन चुका है, लेकिन तकनीकी तौर पर फाइल अटकी है.

अनसुलझे मामलों पर सीधी बात
मुद्दा: भोलानाथ अंडर पास पर वर्ष 2009 में ओवरब्रिज बनाने पर चर्चा शुरू हुई. वर्ष 2014 में डीपीआर बना कर भेजा गया. यह मामला राज्य सरकार व रेलवे स्तर पर लंबित है.
प्रमंडलीय आयुक्त: भोलानाथ आरओबी के प्रस्ताव पर रेलवे को जल्द मंजूरी देना चाहिए, जिससे दक्षिणी शहर में लगनेवाली जाम की समस्या खत्म हो जायेगी. साथ ही रेलवे के ऊपर लोहिया सेतु के अलावा एक और पुल बन जायेगा.
डीआरएम: प्रस्तावित आरओबी के मैटर को मैं वरीयता के आधार पर देखता हूं. जल्द ही इसके अड़चन को दूर कर राज्य सरकार को फाइल भेजी जायेगी.
मुद्दा : स्टेशन चौक पर ऑटो स्टैंड : स्टेशन चौक पर फिलहाल सभी ऑटो सड़क पर लग जाते हैं. इस कारण चौक पर अक्सर जाम लगता है. अगर चौक से सटे रेलवे परिसर में एक कोने में ऑटो स्टैंड बना दिया जाये तो जाम की समस्या खत्म हो जायेगी.
प्रमंडलीय आयुक्त: स्टेशन पर बेतरतीब से खड़े ऑटो को स्टैंड मिलने से सामने का लुक भी अच्छा होगा. साथ ही रेलवे की अपनी जमीन पर पार्क बना कर उसका सौंदर्यीकरण किया जा सकता है.
डीआरएम: लोहिया सेतु के नीचे जमीन खाली हैं, जहां अतिक्रमण है. प्रशासनिक सहयोग से इस अतिक्रमण को हटा कर वहां पर ऑटो स्टैंड बनने में कोई परेशानी नहीं है. एक सप्ताह के अंदर वे इस पर कार्रवाई कर देंगे.
प्रमंडलीय आयुक्त : शहर में मंजूषा पेंटिंग करायी जा रही है. स्टेशन पर भी इसकी पेंटिंग होने से शहर मंजूषा सिटी बनेगा.
डीआरएम : वह जल्द ही मंजूषा पेंटिंग करने वाली जगह की पहचान करके प्रशासन को सूचित कर देंगे. इसके बाद वहां पेंटिंग कराया जायेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त : स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक का लुक बदलने की जरूरत है. ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों को कुछ नयापन दिखाई दे. साथ ही प्लेटफॉर्म-6 की तरफ से चहारदीवारी कर लें.
डीआरएम: जल्द ही दोनों मामले में काम शुरू करायेंगे.
प्रमंडलीय आयुक्त: रेलवे के पास जमीन काफी है, जहां अतिक्रमण भी होगा. इसके लिए जमीन का ब्योरा संकलित कर लिया जाय.
डीआरएम: मैं यहां के लिए नया हूं. भागलपुर में रेलवे की जमीन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. वह इस बारे में आवश्यक निर्देश देंगे और जल्द ही जमीन का ब्योरा एकत्र करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें