Advertisement
जिला पार्षद के बहन की मौत, तोड़फोड़
सबौर: जीरोमाइल थाना क्षेत्र के महेन्द्रा सर्विस सेंटर के पास एनएच 80 पर शुक्रवार को ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला शोभा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे शोभा के पति अभिनंदन मंडल को हल्की चोटें आयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबौर की ओर से ट्रक और […]
सबौर: जीरोमाइल थाना क्षेत्र के महेन्द्रा सर्विस सेंटर के पास एनएच 80 पर शुक्रवार को ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला शोभा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे शोभा के पति अभिनंदन मंडल को हल्की चोटें आयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबौर की ओर से ट्रक और बाइक दोनों आ रहे थे. ट्रके के बायीं ओर बाइक का हेंडल ट्रक के बोडी में टच कर गया. इधर नीचे घर बनाने वाला सामग्री बालू आदि एनएच पर सटा ही रखा था. ऐसी परिस्थिति में बाइक ने अपना संतुलन खो दिया. ट्रक के पिछला चक्का के नीचे मोटरसाइकिल आ गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक तो बच गया लेकिन उसकी पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
मौके पर से ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गया. ट्रक पर बालू लोड था. मृतिका का ससुराल रंगरा थाना अंतर्गत सधुआ गांव में था. जबकि मायके कहलगांव थाना अंतर्गत अम्मापुर था. शोभा वर्तमान में कहलगांव से जिला पार्षद राजकुमार मंडल की सगी बहन है. मायके से ससुराल पति के साथ जा रही थी. दुर्गापुजा में वह मायके आयी थी.
सबौर के लोगों ने की नो इंट्री की मांग
बेलगाम ट्रकों के भय से सबौर के लोगों ने प्रशासन से नो इंट्री लगाने की मांग की. प्रखंड प्रमुख अभय कुमार, समाजसेवी जयप्रकाश मंडल, सजन कुमार राय, दीपक वर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, मनोज कुमार भारती, फरका पंचायत के मुखिया रामवरण यादव, बरारी के मनोज कुमार, दिवाकर कुमार उर्फ लडडु आदि ने प्रशासन से सबौर में नो इंट्री की मांग की है. सुबह 6 बजे से रात 11 बजे रात तक नोइंट्री लगाने की मांग की गयी है.
घटना के बाद हंगामा
दुर्घटना के बाद जम कर हंगामा हुआ. मृतिका के परिजन ने ट्रक में तोड़फोड़ की. एनएच तकरीबन दो घंटा जाम रहा. हालांकि जाम मृतिका के परिवार की तरफ से नहीं किया गया था. पुलिस द्वारा ही आवागमन ठप कर दिया गया था कि किसी प्रकार का तनाव नहीं हो. घटना स्थल पर जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार दल बल के साथ मौजुद थे. ट्रक का नंबर बीआर 11 एम, 1622 बाइक नंबर बीआर 10 टी, 4282 है जो पुलिस कस्टडी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement