17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली कर्मियों का शिष्टमंडल नगर आयुक्त से मिला

नगर आयुक्त ने कहा कि निगम वार्ता करने को है तैयार भागलपुर : मांगोंं को लेकर गुरुवार को 22वें दिन दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी रही. हड़ताली सफाई कर्मी 18 अक्तूबर को जेल भरोे आंदोलन की तैयारी को लेकर जरलाही मोहल्ले में बैठक की. बैठक में सफाई कर्मी 19 माह से काटे गये इपीएफ […]

नगर आयुक्त ने कहा कि निगम वार्ता करने को है तैयार

भागलपुर : मांगोंं को लेकर गुरुवार को 22वें दिन दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी रही. हड़ताली सफाई कर्मी 18 अक्तूबर को जेल भरोे आंदोलन की तैयारी को लेकर जरलाही मोहल्ले में बैठक की. बैठक में सफाई कर्मी 19 माह से काटे गये इपीएफ की राशि का प्रमाणिक दस्तावेज मांग रहे थे. बैठक में कहा कि पूर्व में भी रैमकी कंपनी सफाई कर्मियों की इपीएफ राशि लेकर फरार हो चुकी है, लेकिन निगम अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है.
नवीन कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त मौखिक आश्वासन से काम चला लेना चाह रह हैं, लेकिन नगर आयुक्त को इस बार लिखित जवाबदेही लें कि दोनों कंपनियों का ठेका समाप्त होने के बाद सफाई कर्मियों की इपीएफ मद में काटी गयी लाखों की राशि का देनदार निगम होगा. गुरुवार को निगम कार्यालय में हड़ताली दैनिक सफाई कर्मियों के नेता गणपत हरि के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला. नगर आयुक्त से जो वार्ता हुई वह सकारात्मक थी,लेकिन क्या बात हुई इसकी सही जानकारी हड़ताली कर्मी नहीं दे पा रहे हैं. दैनिक सफाई कर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि अगर यह वार्ता श्रम अधीक्षक के समक्ष होगी, तो वार्ता के लिए फैसला लिया जा सकता है.
नगर निगम शुरू से वार्ता के लिए तैयार है. गुरुवार को दैनिक सफाई कर्मियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. उनसे बात भी हुई है. अब निर्णय तो हड़ताल कर रहे दैनिक सफाई कर्मियों को लेना है.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
दैनिक सफाई कर्मियों से निगम हर समय वार्ता के लिए तैयार है. निगम शुरू से इस बात को कहता आ रहा है.
दीपक भुवानियां, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें