कहलगांव : कहलगांव के वार्ड नंबर चार के पैठानपुरा मुहल्ले का युवक जाकीर अली उर्फ जेकी (20) पुणे के जिला लोहाणी के खडमुले स्थित टीएसआइ कंपनी में काम करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. हादसा दस अक्तूबर को हुआ. गुरुवार अहले सुबह उसका शव कहलगांव पहुंचता, तो घर में कोहराम मच गया.
जाकीर कंपनी में रात्रि पाली में काम कर रहा था. उसी दौरान वह एक ट्रेलर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसी कंपनी में जाकीर के दो बड़े भाई अजहर व मजहर भी काम करते हैं. दोनों भाइयों ने बताया कि छह माह से जाकीर कंपनी में काम कर रहा था. टीएसआइ कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के लिए बाइस चक्का वाले ट्रक का ट्रेलर बनाती है. मृतक के भाइयों ने बताया कि चाकण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कंपनी की मिलीभगत से जबरन संदीप लोहाणी फाउंडेशन के एंबुलेंस से कहलगांव भेज दिया.
भाई अजहर,मजहर सहित जाकीर के पिता मो फिरोज एवं वार्ड चार के पार्षद रीना देवी ने टीएसआइ कंपनी पर आरोप लगाया की कंपनी में काम के दौरान हुई मौत के बाद भी मुआवजा दिये बिना ही कंपनी के मालिक बीके सिंह ने शव को जबरन कहलगांव भेज दिया.मोहल्ले वालों ने बताया कि जाकीर बचपन से ही मेहनती था. तीन भाई में सबसे छोटा जाकीर ही घर-परिवार को देखता था.