12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने मां को दिया खोइछा, खेली सिंदूर की होली

बिहपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर, मिलकी, लत्तीपुर, बिहपुर बाजार, विक्रमपुर, बभनगामा व दयालपुर की माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार व बुधवार को शांतिपूर्ण महौल में हुआ. बिहपुर थाना,रेल थाना व झंडापुर ओपी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. विसर्जन यात्र में मंदिर से लेकर विसर्जन घाट तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ […]

बिहपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर, मिलकी, लत्तीपुर, बिहपुर बाजार, विक्रमपुर, बभनगामा व दयालपुर की माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार व बुधवार को शांतिपूर्ण महौल में हुआ. बिहपुर थाना,रेल थाना व झंडापुर ओपी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. विसर्जन यात्र में मंदिर से लेकर विसर्जन घाट तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया था. विसर्जन यात्र से पहले महिलाओं ने माता को खोईंछा दिया और विदाई गीत गाकर अश्रुपूरित नेत्रों से से विदाई दी.

महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और सिंदूर की होली खेली. बिहपुर रेलवे लोकोशेड व ईंजीनिरिंग दुर्गा मंदिरों की प्रतिमाओं का विसर्जन थानाघाट सरोवर में किया गया. विसर्जन यात्र में रेलवे के एइएन रवींद्र कुमार राज,आइओडब्ल्यू रामश्रृत, एलबी साह, नवगछिया बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार, लोको दुर्गास्थान के अध्यक्ष महंत नवलकिशोर दास शामिल थे. सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष राजेश सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे.

नवगछिया : प्रखंड के तेतरी दुर्गा मंदिर की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गयी. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. सुबह आठ बजे कलश का विसर्जन किया गया. शाम चार बजे प्रतिमा मंदिर परिसर से बाहर निकाल कर कुछ ही दूरी पर कलबलिया धार में विसर्जन किया गया.
मेला समिति के अध्यक्ष रमाकांत राय ने कहा कि अन्य जिलो से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गांव में बुधवार की सुबह सूर्योदय के पहले ही विसर्जन किया गया. रंगरा के थाना प्रभारी सूचित कुमार व बीडीओ राकेश ठाकुर सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे. मेला समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार माता की प्रतिमा का विसर्जन एकादशी को सूर्योदय के पहले ही किया जाता है.
नवगछिया अनुमंडल के लत्तीपाकर, पचगछिया, तेरासी, गोपालपुर,जमुनिया आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकाला गया. नवगछिया मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन से पहले प्रतिमा को पूरे बाजार में घुमाया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हाइस्कूल स्थित पोखर में विसर्जन किया गया.
ढोलबज्जा . खैरपुर कदवा में मंगलवार की रात करीब आठ बजे शांतिपूर्ण माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में लगभग 50 गांवों के लोग शामिल थे. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कदवा ओपी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही. मेला अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल, मेला सचिव पंकज जायसवाल ने ग्रामीणों के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 50 स्वयंसेवी तैनात कर रखे थे. मुखिया अजय कुमार,
पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा व सरपंच वीरेंद्र मंडल सहयोगियों के साथ नजर रखे हुए थे.
नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में मंगलवार की शाम मां दुर्गा को लोगों ने नम आंखों से विदा किया. जय मां दुर्गे के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया था. पंडित अभिमन्यु गोस्वामी ने बताया कि नवमी व दसमी को लगभग तीन हजार बलि दी गयी. मंगलवार को मां को खोइछा देकर विदा किया.
प्रतिमा को मंदिर परिसर में घुमाकर बगल के पोखर में विसर्जित किया गया. वजर्सन के दौरान आसपास के 25 गांवों के लोग थे. बुधवार की सुबह नारायणपुर चौहद्दी, शाहपुर चौहद्दी व रेलवे स्टेशन की प्रतिमा का मधुरापुर बाजार व बलाहा का भ्रमण कर विदाई दी. थानाध्यक्ष सुदीन राम, बीडीओ सत्येंद्र सिंह, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, पूर्व प्रमुख ईशो यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें