भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के रेड क्राॅस रोड निवासी पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार राजेश कुमार सिन्हा से रविवार को राणा मियां के गुर्गों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. इस मामले की लिखित शिकायत आदमपुर थाना में राजेश कुमार सिन्हा ने की है. उन्होंने अपने आवेदन में राणा मियां का जिक्र किया है. पुलिस ने कहलगांव के शंकर मंडल और हबीबपुर के मो अफसार को गिरफ्तार किया. पुुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार से मांगी 50 लाख की रंगदारी
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के रेड क्राॅस रोड निवासी पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार राजेश कुमार सिन्हा से रविवार को राणा मियां के गुर्गों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. इस मामले की लिखित शिकायत आदमपुर थाना में राजेश कुमार सिन्हा ने की है. उन्होंने अपने आवेदन में राणा मियां का जिक्र किया है. […]
आदमपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि राजेश कुमार सिन्हा ने दोनों के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसमें रंगदारी का जिक्र है. पकड़े गये दोनों आरोपितों ने बताया कि एेसी कोई बात नहीं है, हमलोगों को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. पकड़े गये शंकर मंडल ने बताया कि उसने जमीन को लेकर 20 हजार रुपये 11 दिसंबर 2015 को अग्रिम में दिया है. जिसे लेकर आरोप लगा मुझे फंसाया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस तेजी से मामले की जांच में लग गयी है.
आदमपुर के रेड क्रॉस रोड निवासी राजेश कुमार सिन्हा ने दर्ज करायी शिकायत
मामले में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों ने लगाया फंसाने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement