महाअष्टमी. मां को खोइचा भरने महिलाओं की उमड़ी भीड़
Advertisement
मां दुर्गा की भक्ति व उल्लास में डूबा शहर
महाअष्टमी. मां को खोइचा भरने महिलाओं की उमड़ी भीड़ दिन में हुई महाअष्टमी की पूजा व मध्य रात्रि में संधि पूजन शहर में चहुंओर दिखने लगा उत्सव का सा माहौल भागलपुर : शहर के विभिन्न पूजा स्थानों मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी, भीखनपुर, मिरजानहाट, अलीगंज, मोहद्दीनगर, हड़ियापट्टी, […]
दिन में हुई महाअष्टमी की पूजा व मध्य रात्रि में संधि पूजन
शहर में चहुंओर दिखने लगा उत्सव का सा माहौल
भागलपुर : शहर के विभिन्न पूजा स्थानों मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी, भीखनपुर, मिरजानहाट, अलीगंज, मोहद्दीनगर, हड़ियापट्टी, लहरी टोला, मंदरोजा, गाेशाला, जोगसर,उर्दू बाजार, कंपनीबाग, भैरवा तालाब, महाशय ड्योढ़ी, जोगसर, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, हाउसिंग बोर्ड, बरारी, खंजरपुर, सबौर, नाथनगर आदि स्थानों पर रविवार को महाअष्टमी की धूमधाम से पूजा हुई. सुबह से ही सभी पूजा स्थानों पर महिलाओं ने मां दुर्गा का खोइचा भर कर सुहाग की रक्षा व परिवार के कल्याण की कामना की. मध्य रात्रि में विधि-विधान से संधि पूजन कराया गया.
कहीं भोग का वितरण हुआ तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.
मारवाड़ी पाठशाला में 2000 हांडी व कालीबाड़ी-दुर्गाबाड़ी 1100 हांडी का वितरण : मारवाड़ी पाठशाला परिसर में ढाई बजे माता को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं में 2000 हांडी भोग का वितरण हुआ. कालीबाड़ी में 1100 हांडी में पुलाव का भोग व दुर्गा बाड़ी में 1100 हांडी भोग का वितरण हुआ. कचहरी चौक व मुंदीचक गढ़ैया में खिचड़ी व अन्य व्यंजन का भोग वितरण हुआ. इस प्रकार अन्य पूजा स्थानों पर भी भोग व प्रसाद का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement