10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री का समय बदला

तैयारी . दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले ट्रैफिक की नयी व्यवस्था भागलपुर : पूजा में भीड़ को देखते हुए नो इंट्री के समय में बदलाव किया गया है. फिलहाल रात में नो इंट्री खोलने का समय नौ बजे से बढ़ा कर ग्यारह बजे कर दिया गया है. ज्यादा भीड़ होने पर समय को और भी […]

तैयारी . दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले ट्रैफिक की नयी व्यवस्था

भागलपुर : पूजा में भीड़ को देखते हुए नो इंट्री के समय में बदलाव किया गया है. फिलहाल रात में नो इंट्री खोलने का समय नौ बजे से बढ़ा कर ग्यारह बजे कर दिया गया है. ज्यादा भीड़ होने पर समय को और भी बढ़ाया जा सकता है. दशमी और विसर्जन में 11 और 12 अक्तूबर को नो इंट्री नहीं खोला जायेगा.
पूजा को लेकर शहर में ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव रविवार से लागू कर दिया जायेगा. नयी व्यवस्था के तहत घंटाघर से खलीफाबाग होते हुए स्टेशन चौक तक नो व्हीकल जोन होगा. इस रोड में चार पहिया, तीन पहिया और दोपहिये वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके अलावा स्टेशन से निकलने वाले सभी वाहन तातारपुर होते हुए कोतवाली थाना से नया बाजार रोड की तरफ जायेंगे. कोतवाली चौक पर आरपी रोड में चेक प्वॉइंट बनाया गया है जहां से कोई भी चार पहिया वाहन खलीफाबाग की तरफ नहीं जा सकेंगी. घंटाघर से मुंदीचक रोड, डीएन सिंह रोड, पटल बाबू रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और लोहापट्टी रोड में भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
शहर में पांच जगह चेक प्वाइंट व तीन पार्किंग स्थल : दुर्गा पूजा के दौरान नयी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत शहर में पांच जगहों पर चेक प्वाइंट बनाया गया है. इसके अलावा तीन जगहों पर लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल होगा. घंटाघर से शहीद चौक के बीच ड्रॉप प्वाइंट होगा जिसके आगे वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा.
चार पहिया वाहन के लिए सदर अस्पताल के सामने सड़क के दोनों आेर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. दो पहिया वाहन एवं अतिरिक्त वाहन की पार्किंग शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में होगा. पश्चिम की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग डिक्सन मोड़ पर होगी. तिलकामांझी से कचहरी की तरफ वाहन नहीं चलेंगे, वाहनों को पुलिस केंद्र के बगल से इशाकचक होते हुए गुमटी नंबर तीन होते हुए डिक्सन मोड़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा. घंटाघर से खलीफाबाग होते हुए स्टेशन चौक तक नो व्हीकल जोन होगा
पूजा की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
पूजा के दौरान पांच चेक प्वाइंट बनाये गये
खरमनचक रोड डॉ एनएन झा क्लिनिक के पास – घंटाघर से मुंदीचक रोड में भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी – पटल बाबू रोड, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड, डीएन सिंह रोड, सूजागंज बाजार रोड, लोहा पट्टी रोड में वाहनों के प्रवेश को रोक दिया जायेगा
डिक्सन मोड़ के पास
कोतवाली चौक के पास
अद्भुत हनुमान मंदिर के पास
घंटाघर चौके के पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें