ऑटो रोका, पिस्टल सटाया, लूट लिया लैपटॉप व मोबाइल
Advertisement
सेंट्रल जेल व कैंप जेल के बीच लूटपाट
ऑटो रोका, पिस्टल सटाया, लूट लिया लैपटॉप व मोबाइल भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में महेशखुंट के विकास कुमार से पिस्टल के बल पर ऑटो रोक कर अपराधियों ने लैपटॉप और दो मोबाइल व पर्स लूट लिये. गुरुवार को दोपहर दो बजे सेंट्रल जेल व कैंप जेल के बीच अपराधियों ने घटना को अंंजाम दिया. […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में महेशखुंट के विकास कुमार से पिस्टल के बल पर ऑटो रोक कर अपराधियों ने लैपटॉप और दो मोबाइल व पर्स लूट लिये. गुरुवार को दोपहर दो बजे सेंट्रल जेल व कैंप जेल के बीच अपराधियों ने घटना को अंंजाम दिया. विकास कुमार ने तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया है. तिलकामांझी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. मंगलवार को शीतला स्थान के सामने सेवानिवृत्त शिक्षक से तीस हजार की छिनतई हुई थी.
सारा सामान दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे : विकास जिस ऑटो से भागलपुर आ रहा था. उस ऑटो को एक अपराधी ने पिस्टल के बल पर रोक लिया. उसने विकास से कहा कि उसके पास जो कुछ भी है वह दे नहीं तो गोली मार देगा.
सेंट्रल जेल व…
ऐसा सुनने पर उसने अपराधी को लैपटॉप का बैग और सैमसंग व सोनी का मोबाइल दे दिया.
अपराधी ने उससे पर्स भी छीन लिया. पर्स में एक सौ दस रुपये, आधार व वोटर आइकार्ड था. सामान लेने के बाद वह पहले से बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहे दो अपरधियों के साथ जा बैठा. तीनों बाइक से हवाई अड्डा की तरफ भाग निकले. इस घटना के बाद ऑटो चालक भी डर गया और वह वहां से भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement