भागलपुर : भागलपुर सांप्रदायिक सद्भाव का केंद्र रहा है. यहां पर हरेक धर्म के पर्व-त्योहार में एक-दूसरे के घर जाकर त्योहार की बधाई देते हैं. ऐसे में एक अवसर आया है कि मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा एवं मुहर्रम जुलूस एक साथ निकलेगा. भागलपुर में पिछले वर्ष भी लोगों के सहयोग से सफलता मिल चुकी […]
भागलपुर : भागलपुर सांप्रदायिक सद्भाव का केंद्र रहा है. यहां पर हरेक धर्म के पर्व-त्योहार में एक-दूसरे के घर जाकर त्योहार की बधाई देते हैं. ऐसे में एक अवसर आया है कि मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा एवं मुहर्रम जुलूस एक साथ निकलेगा. भागलपुर में पिछले वर्ष भी लोगों के सहयोग से सफलता मिल चुकी है. उक्त बातें दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्षा अनिता सिंह, महासचिव अभय घोष सोनू, कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीवी यादव धूरी, देवाशीष बनर्जी आदि ने संवाददाताओं के समक्ष कही.
समिति के पदाधिकारी कालीबाड़ी परिसर में सभी स्थानीय पूजा समितियों से पूजा के दौरान शांति व सद्भावना की अपील कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को सुबह आठ बजे तक पहली प्रतिमा स्टेशन चौक पहुंचेगी. इसे बाद विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी. इधर मुहर्रम जुलूस भी निकलेगा. दोनों का लगभग एक ही रास्ता रहेगा. मुहर्रम कमेटी एवं महासमिति के पदाधिकारियों ने एकता बनाने रखने के लिए ही एक साथ आयोजन करने को लेकर चुनौती के रूप में लिया.
आरती का चढ़ावा देश के नाम : महासचिव श्री घोष ने कहा कि महासमिति के अंतर्गत आने वाली सभी पूजा स्थानों में आरती में आने वाला चढ़ावा देश के नाम किया जायेगा. लगातार देश की रक्षा के लिए भारतीय जवान अपनी शहादत दे रहे हैं. उनकी सहायता के लिए भागलपुर का यह तुच्छ भेंट सौंपा जायेगा. एक साथ दुर्गा विसर्जन जुलूस एवं मुहर्रम जुलूस निकलना एवं चढ़ावा देश के नाम करना देशभर में एक मैसेज देगा.
इसी दौरान कालीबाड़ी के महासचिव विलास बागची एवं तापस घोष ने 10वीं को होने वाले विसर्जन के दौरान सुविधा की मांग की गयी. इसी दौरान महासमिति की ओर से पूजा समितियों से चंदा संग्रह करने में संयम का परिचय देने, पूजा स्थल पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने, पूजा पंडालों के आसपास भक्ति गीत बजाने, सांस्कृतिक आयोजन करने आदि की अपील की गयी. इस मौके पर संरक्षक जयनंदन आचार्या, भगवान यादव, सलाहकार सुरविंद भट्ट, प्रवक्ता विनय सिन्हा, सचिव माणिक पासवान, कोषाध्यक्ष तरुण घोष, अशोक सरकार, विजय सिंह धावक, सरोज झा आदि उपस्थित थे.