19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान,पूरे नगर की हुई सफाई

कहलगांव : स्वच्छ भारत अभियान के तहत कहलगांव के गणपत सिंह उच्च विद्यालय के भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट तथा छात्रों के नेतृत्व में पूरे नगर के लगभग सभी छोटी-बड़ी गलियों की साफ सफाई की गयी. सफाई अभियान में अनुमंंडलाधिकारी अरुणाभचन्द्र वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जनलाल निगम, नगर के सफाई मंत्री राजकुमार सरसहाय, वार्ड पार्षद […]

कहलगांव : स्वच्छ भारत अभियान के तहत कहलगांव के गणपत सिंह उच्च विद्यालय के भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट तथा छात्रों के नेतृत्व में पूरे नगर के लगभग सभी छोटी-बड़ी गलियों की साफ सफाई की गयी. सफाई अभियान में अनुमंंडलाधिकारी अरुणाभचन्द्र वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जनलाल निगम, नगर के सफाई मंत्री राजकुमार सरसहाय, वार्ड पार्षद अखिलेश वर्मा, अभय पांडेय, ओमप्रकाश जायसवाल, अजय मंडल, संजय कुमार, प्रवीण कुमार राणा, संजीव कुमार सहित कई नागरिक,

गांधी शांति मंच के मनोज यादव व विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, स्कूल के 130 स्काउट गाइड प्रशिक्षित सहित 300 बच्चे शामिल हुए.

26 टीमों में बंट कर की सफाई. प्रत्येक टीम का बेली, चमेली, चंपा आदि फूलों या महात्मा गांधी, सुभाषचन्द्र बोस, भगत सिंह, पंडित नेहरू आदि महापुरुषों के नाम पर नामकरण किया गया था. हर टीम में 30 बच्चे, एक शिक्षक व कुछ गण्यमान्य लोग शामिल थे.
इन रूटों पर की सफाई
छात्र–छात्राओं ने गांगुली पार्क से अनुमंडल कार्यालय तक, कुलकुलिया रोड, थाना रोड, हीरो–होंडा शोरूम रोड, श्मशान घाट रोड, काजीपुरा रोड, विक्रमशिला कॉलोनी रोड, सती घाट रोड, खन्ना चौक, पैठानपुरा चौक, सीढ़ीघाट रोड, कल्पना सिनेमा रोड, शीतला मंदिर रोड, गोशाला रोड, किला दुर्गास्थान रोड, फांड़ी रोड, मेन बाजार रोड की पूरी साफ सफाई की. टीम में संजय भगत, रामजी भगत, मो आरिफ हुसैन, मुकेश आजाद, पवन कुमार शर्मा, राही मासूम रजा, मो तौफिक, इम्तियाज आलम, पदनाभ कुमार, संजय कुमार, मंसूर आलम, पवन शर्मा, देवानंद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, चंदन कुमार, चंदन कुमार भारती, विजय कुमार, सावित्री कुमारी, उषा प्रसाद, अनिता कुमारी आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें