25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मड़वा दुर्गा मंदिर है दो सौ साल पुराना

तांत्रिक विधि से यहां होती है मां की पूजा बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गांव के पछियारी राय टोला के दुर्गा मंदिर का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है.यहां के प्रधान पुजारी मुन्ना बाबा व संजय बाबा ने बताया कि यहां तांत्रिक विधि से पूजा होती है. पहली पूजा को एक बली व कूष्मांड […]

तांत्रिक विधि से यहां होती है मां की पूजा

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गांव के पछियारी राय टोला के दुर्गा मंदिर का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है.यहां के प्रधान पुजारी मुन्ना बाबा व संजय बाबा ने बताया कि यहां तांत्रिक विधि से पूजा होती है. पहली पूजा को एक बली व कूष्मांड की बलि दी जाती है. अष्टमी को निशा पूजा में दूर-दूर से तांत्रिक यहां तंत्र सिद्धि करने आते हैं. ग्रामीण विजय राय ने बताया कि इस मंदिर को करीब दो सौ वर्ष पूर्व श्री गोपाल राय व पंडित झारखंडी मिश्र ने बनवाया था. मुखिया मिली राय व पूर्व मुखिया पवन राय ने बताया कि नवरात्र पर बड़ी संख्या में देवी के उपासक यहां आते हैं. मां सबका कल्याण करती है.
शेरमारी पूजा पंडाल के परिसर की सफाई :पीरपैंती. शेरमारी बाजार के विश्वकर्मा मंदिर के दुर्गा पूजा पंडाल के पास की गंदगी को गुरुवार को प्रमुख पति पप्पू साह के नेतृत्व में सफाई की गयी. सफाई में समाजसेवी उज्जवल साव, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत साह, प्रवीण वर्णवाल, भोला यादव, चुन्नु वर्णवाल आदि ने सहयोग किया.
जागरण में भजनों पर झूमे ग्रामीण: कहलगांव. प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव में दुर्गा पूजा पर बुधवार को आयोजित जागरण में खूब झूमे ग्रामीण. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, संजय यादव, अखिलेश यादव,हिंमाशू कुमार सिन्हा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
सद्भाव की प्रतिमूर्ति है नगरह की दुर्गा मैया: नवगछिया. नवगछिया के नगरह के दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा ग्रामीण सद्भाव की प्रतीक है. यही कारण है शारदीय नवरात्र पर पूरा गांव भेद भाव भुला कर विभिन्न आयोजनों में शरीक होते हैं. ग्रामीण कहते हैं कि स्व जनार्दन प्रसाद ठाकुर ने वर्ष 1912 में अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उक्त मंदिर की स्थापना की थी.
यहां वैदिक धर्म के अनुसार पूजा होती है. गांव के निर्मल जी वर्तमान में मंदिर की देख रेख करते हैं. मेला समिति के अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां पर हिंदू- मुसलिम में कोई अंतर नहीं है. दोनों यहां प्रसाद चढ़ाते है. मुसलिम भी पूजा के लिए चंदा देते है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज तक देवी से जो मांगा उन्हें मिला है.
अकबरनगर के खेरैहिया पंचायत स्थित हरियो पानी टंकी के युवाओं द्वारा गांव की सुख-समृद्धि के लिए 30 वर्षों से स्थानीय बजरंगबली मंदिर प्रांगण में सामूहिक दुर्गा पाठ हो रहा है. दुर्गा पाठ के लिए युवाओं का चयन गांव के प्रबुद्ध लोग करते हैं. दुर्गा पाठ में शामिल होने वाले युवकों को कैरियर में अच्छा मुकाम मिलने की बात कही गयी. सूरज कुमार साह, राकेश मंडल, राजा कुमार, राकेश कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार साह, ऋषि कुमार, आशीष कुमार मंडल, सूतो कुमार शर्मा, अनुज कुमार शर्मा, मुन्नी साह ने बताया कि सामूहिक दुर्गा पाठ से आत्मिक शांति के साथ उन्नति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें