प्रशासनिक तैयारी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष स्थापित
Advertisement
चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे पदाधिकारी
प्रशासनिक तैयारी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष स्थापित दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ली गयी है. नियंत्रण कक्ष सात अक्तूबर की सुबह से 14 अक्तूबर तक चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा. इसमें पदाधिकारी सहित 48 कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. कक्ष […]
दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ली गयी है. नियंत्रण कक्ष सात अक्तूबर की सुबह से 14 अक्तूबर तक चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा. इसमें पदाधिकारी सहित 48 कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. कक्ष के वरीय पदाधिकारी कहीं से किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे.
कहलगांव : एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि कक्ष के पदाधिकारी को किसी तरह की शिकायत मिलने पर वह पंजी में अंकित करेंगे और फौरी तौर पर कार्रवाई के लिए इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी व थाना अध्यक्ष को देंगे. साथ ही हर प्रकार की सूचना वरीय पदाधिकारी को प्रेषित करेंगे और आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. नियंत्रण कक्ष में चौबीसों घंटे एक पर्यवेक्षक, एक सेक्सन पुलिस बल, अग्निशामक दस्ता, कहलगांव थाना का वज्रवाहन, बिजली कंपनी के प्रबंधक, एक विद्युत अभियंता, दो लाइन मैन रहेंगे. यानी नियंत्रण कक्ष में कुरसी कभी खाली नहीं रहेगी.
64 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात
प्रखंड के कहलगांव, घोघा, रसलपुर, बुद्धुचक, अंतीचक, शिवनारायणपुर थाना सहित इन थाना क्षेत्रों में कुल 64 जगहों पर दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल व लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. दुर्गा पूजा की ड्यूटी आठ अक्तूबर से और मुहर्रम की ड्यूटी सात अक्तूबर से प्रभावी होगी
. प्रखंड क्षेत्र को दो इलाकों में बांटा गया है. कहलगांव इलाके की कमान बीडीओ रज्जन लाल निगम और घोघा इलाके की कमान सीओ राधा मोहन सिंह संभालेंगे. चिह्नित स्थलों पर एक दंडाधिकारी के साथ एक-चार के सशस्त्र बल व एक-चार की लाठी पार्टी तैनात रहेगी. दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में लगभग 23 जगहों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है. वहीं 31 जगहों से मुहर्रम का जुलूस निकलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement