भागलपुर : नाथनगर के प्रसिद्ध जैन मंदिर के नाला निर्माण का कार्य नवंबर से शुरू होगा. नाला निर्माण को लेकर बने प्राक्लन में कुछ गड़बड़ी आने पर उसे पटना भेज दिया गया है. पटना गड़बड़ी में सुधार कर जल्द ही इसे नगर निगम को भेज देगा. संभावना है कि नवंबर से नाला निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. इस कार्य को जल्द शुरू करने के लिए नगर निगम तेजी से कार्य कर रहा है.
गत नौ माह से प्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर के सामने नाले का पानी सड़क पर बहने से श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती थी. मंदिर के नाला निर्माण को लेकर विधायक अजीत शर्मा और मेयर दीपक भुवानियां के आग्रह पर दो माह पहले आये नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने दिगंबर जैन मंदिर के पास की दुर्दशा को देखा. उन्होंने मंदिर के पास नाला निर्माण के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये का आवंटन भी किया, अौर जल्द निर्माण का निर्देश दिया. आवंटन मिलने के बाद पटना ने इसकी प्रक्रिया तेज कर दी, लेकिन प्राक्लन में गड़बड़ी होने से कुछ विलंब हो गया. पटना से गड़बड़ी ठीक होने के बाद इस योजना पर कार्य निगम तेजी से शुरू करेगा.