कागजी टोले में सौ से भी अधिक पीड़ित
Advertisement
कहलगांव में फैल रहा विशेष प्रकार का चर्म रोग
कागजी टोले में सौ से भी अधिक पीड़ित खुजलाहट, बुखार व उल्टी की शिकायत कहलगांव : चर्म रोग से शहर का कोना-कोना आक्रांत है. मछुआरों की बस्ती कागजी टोले में सौ से भी अधिक लोग चर्म रोग पीड़ित हैं. शहर के और भी मोहल्ले में ऐसे रोगी देखने को मिल रहे हैं. खोजबीन में यह […]
खुजलाहट, बुखार व उल्टी की शिकायत
कहलगांव : चर्म रोग से शहर का कोना-कोना आक्रांत है. मछुआरों की बस्ती कागजी टोले में सौ से भी अधिक लोग चर्म रोग पीड़ित हैं. शहर के और भी मोहल्ले में ऐसे रोगी देखने को मिल रहे हैं. खोजबीन में यह साफ़ हो रहा है कि जिस मोहल्ले के लोग संकरे घर व गंदे मोहल्ले में रह रहे हैं उन मोहल्ले में इस रोग का फैलाव तेजी से हो रहा है. शहर स्थित मछुआरों की बस्ती कागजी टोला के पीड़ित योगेन्द्र सहनी, दुक्खा सहनी, अंगद सहनी, राजकुमार सहनी, मुन्नी देवी, रीता देवी, कुट्टी देवी, सीमा देवी, ज्योति देवी, चिंता देवी ने बताया कि यह रोग शरीर के किसी भी हिस्से में एक छोटी सी फुंसी के रूप में उभर रहा है.
पश्चात खुजलाहट पीड़ित को बेचैन कर दे रहा है. खुजलाहट के साथ-साथ दो-चार दिन में फुंसी विकराल रूप धारण कर ले रही है. जख्म के बढ़ते ही संपूर्ण बदन में खुजलाहट, बुखार व चक्कर के साथ-साथ उल्टियां की भी शिकायत पीड़ितों ने की है. यह रोग रोगी को हर पल बेचैन कर रहा है. चर्म रोग से संबंधित किसी भी प्रकार की दवा व मलहम कारगर साबित नहीं हो रहा है. अनुमंडल अस्पताल कहलगांव के डीएस डॉ लखन मुर्मू ने कहा कि इस नये प्रकार के चर्म रोग की वजह कुछ भी हो सकता है. रोगी यथाशीघ्र अनुमंडल अस्पताल पहुंच इलाज करवायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement