ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला कदवा में कई लोग लीवर केंसर जैसी भयानक बीमारी के शिकार हो रहे हैं. अभी भी जागो सिंह (30) पिता हरि सिंह इस बीमारी की चपेट में है. चिकित्सक ने उनके परिजनों को बताये कि अब वह ठीक नहीं हो पायेंगे. कब इसकी मृत्यु हो जाये कहना मुश्किल है.
लीवर कैंसर जैसी भयानक बीमारी की चपेट में आने से इस गांव में करीब 10 वर्षों से 10 लोग जगदीश सिंह (40), गजेंद्र कुमार (18), चन्द्रदेव सिंह (35), ब्रह्मदेव सिंह (50), अकलेश्वर सिंह (50), चांदनी देवी (55), अशोक सिंह (40), पप्पू सिंह (18) की मौत हो गयी है. इस बीमारी से गांव दहशत में हैं. ऐसी बीमारी कदवा के कई गांवों में सुनने को मिल रही है. यहां के ग्रामीण इस बात को जानने और इसकी उपाय करना चाह रहे हैं कि आखिर किस कारण ऐसी बीमारी यहां हो रही है.
इसकी रोकथाम कैसे की जाये. मुखिया अशोक सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, पूर्व मुखिया बिसुनदेव सिंह, नेहरू युवा क्लब के सचिव वरुण कुमार व अन्य ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग स्वास्थ्य विभाग या मेडिकल टीम से कर रहे हैं.