23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही बेड पर इलाज करा रहे दो से तीन मासूम

भागलपुर : बदलते मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. वायरल, टायफाइड, डायरिया व डेंगू के शिकार बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी के पीडियाट्रिक्स वार्ड में भरती मरीजों की संख्या बयां कर रही है कि बच्चे बदलते मौसम के शिकार होने लगे हैं. […]

भागलपुर : बदलते मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. वायरल, टायफाइड, डायरिया व डेंगू के शिकार बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी के पीडियाट्रिक्स वार्ड में भरती मरीजों की संख्या बयां कर रही है कि बच्चे बदलते मौसम के शिकार होने लगे हैं. रविवार को पीडियाट्रिक्स वार्ड में एक-एक बेड पर दो से तीन मासूमों को भरती कर इलाज किया जा रहा था.

10 बेड के वार्ड में भरती थे 25 मरीज : मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी स्थित पीडियाट्रिक्स वार्ड की हालत रविवार को ठीक नहीं थी. 10 बेड के इस वार्ड में 25 मरीज इलाजरत थे. रविवार को दोपहर बाद दो बजे तक इस वार्ड में 15 नये मासूम बीमारों की इंट्री हो चुकी थी.
ज्यादातर मरीज डायरिया व वायरल के :
इस वार्ड में भरती मासूम मरीजों में से करीब 45 प्रतिशत मासूम बच्चे डायरिया, सांस की तकलीफ, वायरल के पीड़ित थे. इस वार्ड में झारखंड के पाकुड़ जिला के जियाउर्रहमान का सात नौ साल का बेटा साहिल भी भरती था. इस बच्चे को बिना मच्छरदानी के बेड पर दूसरे निमाेनिया के शिकार बच्चे के साथ सुलाया गया था.
हाल-ए-इमरजेंसी का पीडियाट्रिक्स वार्ड
नर्सों पर बढ़ गया मरीजों की सेवा का लोड
इस वार्ड में हर शिफ्ट में दो-तीन से नर्सों की तैनाती होती है, लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन या शिफ्ट होता होगा जब फुल स्टॉफ ड्यूटी पर मौजूद होता हो. नहीं तो आएं दिन एक से दो नर्सों के भरोसे 15 से 20 बीमार मासूमों के इलाज की जिम्मेदारी रहती है.
बदलते मौसम में सुरक्षित रखें बच्चों को
जेएलएनएमसीएच के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ हेमशंकर शर्मा कहते हैं कि बच्चों को हर वक्त पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनायें. ऐसे कपड़े पहनायें कि बच्चे के शरीर का तापमान एक समान बना रहें. रात में बच्चों को घर से बाहर निकलने से परहेज करें. साफ-सफाई पर जोर दें तथा उबला पानी दें और बासी भोजन से दूर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें