खरीक : खरीक के ध्रुवगंज का पुराना दुर्गा मंदिर क्षेत्र के प्राचीन सिद्धि शक्ति मंदिरों में से एक है. ध्रुवगंज पुरानी दुर्गा मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं. ऐसी किवदंती है कि सैकड़ों साल पूर्व गांव के शिताबी शर्मा गंगा स्नान करने गांव के बगल नदी में गये थे, लेकिन लौट कर नहीं आये.
कई दिनों बात शितावी माता का सिंहासन मस्तक पर लेकर वह नदी से बाहर निकले. गांव वालों ने गाजे बजे के साथ माता को स्थापित किया. शिताबी शर्मा के बंशज कारे शर्मा ने इस दुर्गामंदिर के महत्व के बारे में बताया. यहां दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं. मंदिर कमेटी के नीरो, गंगाधर, अमर सहित गांव के गण्यमान्य लोग यहां पूजा के आयोजन में लगे हैं. यहां नवमी को पाठा की बलि दी जाती है.