कहलगांव : कहलगांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से सटे एनटीपीसी साइडिंग प्वाइंट के पास 50 मीटर रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण बेपटरी हुए कोयला रैक के दो लोको तथा तीन कोयले से लदे बैगन को पटरी पर चढ़ा दिया गया. शनिवार सुबह से ही रिस्टोरेशन के प्रयास में लगे मालदा, जमालपुर तथा साहिबगंज के एआरटी और क्रेन द्वारा रविवार देर शाम तक पटरी को ठीक कर लिया गया.
हालांकि तीन मे से दो बैगर को रात में ही निकाल कर हटा लिया गया जबकि दोनों लोको को रविवार लगभग एक बजे दोपहर में पटरी पर लाया गया. एनटीपीसी अधिकारियों ने बताया कि इससे एनटीपीसी कहलगांव को कोई असर नहीं पड़ा है. चूंकि प्रतिदि एक रैक कोयला ललमटिया से बाढ़ परियोजना को जाती थी इसलिये बाढ़ को कोयला नहीं जा पाया.