17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करेगी एनटीपीसी : जीजीएम

सफाई अभियान चलाते एनटीपीसी के पदधिकारी व कर्मी. कहलगांव : गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी द्वारा कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एवं बाहरी परिसर की वृहद पैमाने पर साफ-सफाई की गयी. एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल के नेतृत्व में सभी वरीय पदाधिकारियों यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा […]

सफाई अभियान चलाते एनटीपीसी के पदधिकारी व कर्मी.

कहलगांव : गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी द्वारा कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एवं बाहरी परिसर की वृहद पैमाने पर साफ-सफाई की गयी. एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल के नेतृत्व में सभी वरीय पदाधिकारियों यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा चिकित्सा पदाधिकारियों ने साफ-सफाई में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकार से बात करते हुए समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल ने कहा कि कहलगांव रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. इसके लिये रेलवे के डीआरएम से बात हो रही है. पूरे रेलवे परिसर के स्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति हो इसके लिये सोलर पावर हाउस लगाने की योजना है. पूरब टोला की ओर नई बिल्डिंग बन रही है उसके छत का उपयोग सोलर प्लेट बिछाने के लिये करेंगे.
सप्ताह भर में जलेगी रेलवे परिसर की हाइमास्टर लाइट
समूह महाप्रबंधक ने बताया कि सप्ताह भर के अंदर रेलवे परिसर का महीनों से बंद पड़ा हाईमास्ट लाइट फिर से जलने लगेगा. एनटीपीसी द्वारा उल्टा पुल तक प्वाइंट बनाकर विद्युत दे रही है. अब रेलवे पटरी के नीचे से तार ले जाकर टावर को विद्युत आपूर्ति करनी है जिस पर काम शुरू है. दो-चार दिन में काम पूरा कर लिया जायेगा. बता दें कि सालभर से भी अधिक समय से रेलवे परिसर स्थित हाईमास्ट लाइट सिर्फ दिखावा बना हुआ था.
रेलवे परिसर में लगाये गये गमले
रेलवे परिसर को सुंदर बनाने के लिये एनटीपीसी ने अपनी आरे से पौधे लगे गमले सजाये. समूह महाप्रबंधक ने कहा कि कचरा डालने या थूकने के लिये जगह-जगह ड्रम या बड़े बाल्टी रखे जायेंगे. स्टेशन प्रबंधक भी यात्रियों से कूड़ा कचड़ा व थूकने के लिये माइक से डस्टबीन का उपयोग करने को कहेंगे. सफाई अभियान में महाप्रबंधक ओएण्ड एम एस नरेंद्र, महाप्रबंधक एफएम एसएन झा तथा महाप्रबंधक सीके कुशारी, एजीएम भरत राय, प्रभात राम, पी प्रधान, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ निरूपमा श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल थे.
टाउनशिप में पॉलीथिन पर लेगा बैन : जीजीएम
जीजीएम राकेश सैमुअल ने कहा कि एनटीपीसी टाउनशिप को पॉलीथिन मुक्त करेंगे. टाउनशिप एरिया में पॉलीथिन ले जाना वर्जित होगा. सभी दुकानदारों को इकोफ्रेंडली बैग दिया जायेगा जो सशुल्क ग्राहकों को सामान के साथ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें