23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही दिन में डेंगू के 11 मरीज भरती

भागलपुर : डेंगू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नवरात्र के पहले ही दिन डेंगू के करीब एक दर्जन संदिग्ध मरीज जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में भरती हुए. इसमें झारखंड के पाकुड़ जिले के सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गयी है. अब तक पाकुड़ जिले से 15 मरीजों को डेंगू पाजिटिव पाया […]

भागलपुर : डेंगू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नवरात्र के पहले ही दिन डेंगू के करीब एक दर्जन संदिग्ध मरीज जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में भरती हुए. इसमें झारखंड के पाकुड़ जिले के सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गयी है. अब तक पाकुड़ जिले से 15 मरीजों को डेंगू पाजिटिव पाया गया है.

शनिवार को मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में डेंगू की संदिग्ध मरीज क्रमश: पाकुड़ जिले की पूजा कुमारी(18 वर्ष), सफीकुल शेख(27 वर्ष), मनोज सोरेन(20 वर्ष), अनवारुल शेख(32 वर्ष), निरंजन कुमार(26 वर्ष), ममीरा बीबी(25 वर्ष) व हजरत अली (18वर्ष) को भरती कराया गया. इसके अलावा झारखंड के साहेबगंज जिला निवासी मुमताज बेगम(26 वर्ष), जूशी बनवारी(28 वर्ष), गोड्डा जिला निवासी सीताराम साह(30 वर्ष) और भागलपुर के बरारी निवासी मो मोजामिल(18 वर्ष) को भरती कराया गया.
मायागंज के हॉस्पिटल-हॉस्टल में नष्ट कराया जा रहा डेंगू का लार्वा : मायागंज हॉस्पिटल समेत चिकित्सक एवं नर्सेज हॉस्टल, नर्सिंग स्कूल के आसपास पल रहे डेंगू के लार्वा को टेमीफॉस के छिड़काव के जरिये नष्ट कराया जा रहा है. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि 10 लीटर टेमीफॉस मंगाया गया है. अभी तक हॉस्पिटल, चिकित्सक एवं नर्सेज हॉस्टल, नर्सिंग स्कूल के आसपास पल रहे डेंगू के लार्वा काे छिड़काव कर नष्ट कराया जा चुका है. यहां डेंगू की मरीज की अधिक संख्या के कारण डेंगू फैलने की ज्यादा आशंका है, इसलिए हर बारिश के बाद यहां पर टेमीफॉस का छिड़काव किया जा रहा है.
भरती मरीजों में सात पाकुड़ के
दोनों डेंगू वार्ड ओवरलोड, मरीजों की संख्या ‍210
जेएलएनएमसीएच के दोनों वार्ड शनिवार को मरीजों की अधिक संख्या के कारण ओवरलोड हो चुके थे. आलम यह कि मरीजों को जमीन पर गद्दा बिछाकर इलाज किया जा रहा है. शनिवार को 15 बेड की क्षमता वाले ट्रामा वार्ड(अभी डेंगू वार्ड में तब्दील) में 16 मरीज और 13 बेड वाले दूसरे डेंगू वार्ड में डेंगू के 18 संदिग्ध मरीज इलाजरत थे.
ओवरलोड होने के कारण पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे इस वार्ड में तैनात जूनियर डॉक्टरों का बुरा हाल है. एक-दो चिकित्सकों के भरोसे दोनों वार्ड में भरती मरीज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें