सबौर से रमजानीपुर तक 31 किमी में बनेगी सड़क, दिसंबर से पहले शुरू होगा निर्माण
Advertisement
बड़ा फैसला : एनएच बनेगा अब पीसीसी, खर्च होंगे 101 करोड़
सबौर से रमजानीपुर तक 31 किमी में बनेगी सड़क, दिसंबर से पहले शुरू होगा निर्माण सड़क निर्माण की योजना का डीपीआर स्वीकृत होने कल मुख्यालय से जायेगा मंत्रालय मसाढ़ू पुल की जगह मेजर wूwपुल सहित आठ पुलिया का भी होगा निर्माण भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़ने वाली एनएच 80 सड़क अब नये सिरे […]
सड़क निर्माण की योजना का डीपीआर स्वीकृत होने कल मुख्यालय से जायेगा मंत्रालय
मसाढ़ू पुल की जगह मेजर wूwपुल सहित आठ पुलिया का भी होगा निर्माण
भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़ने वाली एनएच 80 सड़क अब नये सिरे से पीसीसी बनेगी. सबौर से रमजानीपुर के बीच लगभग 31 किमी लंबी सड़क निर्माण पर 101 करोड़ की लागत आयेगी. इस योजना में मसाढ़ू पुल के स्थान पर बड़ा पुल सहित आठ पुल-पुलिया शामिल है. सड़क और पुल निर्माण की योजना को इस साल के अंत तक मंत्रालय से स्वीकृति कराने से लेकर टेंडर फाइनल करने तक का लक्ष्य रखा गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दिसंबर से पहले सड़क बननी शुरू हो जायेगी.
सबौर से रमजानीपुर के बीच सड़क निर्माण की योजना का डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी ने एनएच विभाग को सौंप दिया है जिसे एनएच विभाग ने भी शनिवार को मुख्यालय भेज दिया. मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि डीपीआर का अध्ययन किया जा रहा है. इसे स्वीकृति के लिए सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भेजा जायेगा. डीपीआर में खनकित्ता से पक्कीसराय के बीच लगभग 13 किमी तक सड़क साढ़े पांच मीटर एवं बाकी 18 किमी में सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण शामिल है.
रमजानीपुर से पीरपैंती : दुर्गापूजा के बाद बनेगी सड़क
रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच दुर्गापूजा के बाद सड़क बनेगी. इसके निर्माण पर लगभग 18 करोड़ खर्च होंगे. चयनित ठेकेदार बाबा कंस्ट्रक्शन को एनएच विभाग से वर्क ऑर्डर जारी हो गया है. वर्तमान में कांट्रैक्टर द्वारा सड़क को मोटेरेबुल किया जा रहा है, ताकि कम से कम चलने लायक की स्थिति में सड़क बन जाये.
स्टेट हाइवे 19 : सड़क के भरे जा रहे गड्ढे
भागलपुर से जगदीशपुर के बीच स्टेट हाइवे 19 के गड्ढे भरे जा रहे हैं. इसका निर्माण दुर्गापूजा के बाद से शुरू होगा. कांट्रैक्टर का चयन कर लिया गया है. अगले एक-दो दिन में वर्क ऑर्डर जारी हो जायेगा. जिस कांट्रैक्टर को स्टेट हाइवे के निर्माण की जिम्मेदारी मिली है, उनके द्वारा ही गड्ढों को भर कर सड़क चलने लायक तैयार किया जा रहा है. लगभग आठ किमी में नये सिरे से सड़क बनेगी. इस पर लागत लगभग आठ करोड़ तक आयेगी.
एनएच निर्माण की योजना का डीपीआर मुख्यालय को मिल गया है. जिस तरह से मंत्रालय चाहता था, उसी तरह से डीपीआर बना है. स्वीकृति मिलने में दिक्कत नहीं होगी. सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय स्वीकृति लिये भेजा जायेगा. इस साल के अंत तक स्वीकृति मिल जायेगी. टेंडर भी फाइनल कर लिया जायेगा. एनएच का पीसीसी निर्माण होगा.
राम अवधेश कुमार, चीफ इंजीनियर
राष्ट्रीय उच्च पथ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement