28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध. नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी की घटना, हथियार से लैस थे चार बदमाश

नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी में शुक्रवार की रात सरकारी अमीन अरविंद प्रसाद चौधरी के घर भीषण डाकैती हुई. चार की संख्या में आये डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर दो लाख के जेवरात और 12 हजार नकद लूट लिये. नवगछिया : डकैतों ने गृहस्वामी अरविंद चौधरी को पीट कर अधमरा कर दिया. […]

नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी में शुक्रवार की रात सरकारी अमीन अरविंद प्रसाद चौधरी के घर भीषण डाकैती हुई. चार की संख्या में आये डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर दो लाख के जेवरात और 12 हजार नकद लूट लिये.

नवगछिया : डकैतों ने गृहस्वामी अरविंद चौधरी को पीट कर अधमरा कर दिया. शनिवार की सुबह उन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. गृहस्वामी के आवेदन पर नवगछिया थाना में चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब एक बजे गृहस्वामी व उनकी पत्नी शशि देवी अपने घर की दूसरी मंजिल पर साेये थे. तभी हथियारों से लैस चार डकैतों ने धावा बोला दिया. सभी के चेहरे ढ़ंके हुए थे. चारों डकैतों ने चाकू, पिस्तौल व अन्य हथियारों से दंपती को कब्जे में ले लिया. गृहस्वामी अरविंद चौधरी ने हल्ला करना चाहा, तो अपराधियों ने उनका मुंह बंद कर दिया और पिटाई करने लगे. अपराधी उनसे जेवरात और पैसे निकालने की मांग करने लगे.
डरे-सहमे दंपती ने नकदी और जेवरात का पता बता दिया. इस बीच कोलाहल सुन कर नीचे से एक किरायेदार ऊपर आने लगा, तो डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी शशि देवी से कहा कि कह दो कि अपना आदमी ही घर में है, नहीं तो तुम्हारे पति की हत्या कर देंगे. डर से शशि देवी ने किरायेदार से ऐसा ही कह कर उसे लौटा दिया. डकैत रात भर घर में रहे.
जब उन्हें तसल्ली हो गयी कि अब घर में पैसा नहीं है तब वे लोग घर से निकले. डकैतों ने घर से दो लाख के जेवरात और 12 हजार नकद लूट लिये. डकैतों के जाने के बाद हल्ला करने पर किरायेदार व पड़ोस के लोग पहुंचे. गृहस्वामी ने बाहर रह रहे अपने पुत्र रामचंद्र को फोन से घटना की जानकारी दी. रामचंद्र ने ही नवगछिया थाना को फोन से सूचना दी. इसके बाद नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने मामले की जांच की.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि अपराधी चोरी करने आये थे, लेकिन गृहस्वामी के जग जाने के बाद उसकी पिटाई कर दी. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
अरविंद चौधरी के परिजन रहते हैं बाहर
जानकारी के अनुसार अरविंद चौधरी के दो पुत्र व दो पुत्री बाहर रहते हैं. राजेंद्र कॉलोनी स्थित अपने दो मंजिला मकान के ऊपरी तल पर अरविंद चौधरी रहते हैं जबकि नीचे का तल उन्होंने किराये पर लगा रखा है. किरायेदारों में फैमिली वाले और बैचलर दोनों तरह के लोग हैं. दस दिन पहले झंडापुर के दो बैचलर किरायेदार से उन्होंने किसी बात को लेकर रूम खाली कराया था.
आशंका यह भी है कि पुराने किरायेदारों ने ही खुन्नस में इस तरह की घटना को तो अंजाम नहीं दिया. हालांकि अभी इस तरह की बात की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है. गृहस्वामी ने कहा कि रात में मकान का मेन गेट खुला ही रह गया था. लुटेरे मेन गेट से ही मकान के अंदर दाखिल हुए थे. राजेंद्र कॉलोनी में इस घटना के बाद अन्य लोग भी डरे सहमे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें