25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरपट के मुसहरी टोला में फैल चुका है डायरिया-हैजा

सबौर : प्रखंड क्षेत्र की बैजलपुर पंचायत अंतर्गत कुरपट के मुसहरी टोला में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा. बुधवार को आठ बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर में चल रहा था, लेकिन गुरुवार को 15 बीमार अस्पताल पहुंच गये. इसमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. पीएचसी प्रभारी डॉ आर के चौधरी ने […]

सबौर : प्रखंड क्षेत्र की बैजलपुर पंचायत अंतर्गत कुरपट के मुसहरी टोला में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा. बुधवार को आठ बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर में चल रहा था, लेकिन गुरुवार को 15 बीमार अस्पताल पहुंच गये. इसमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. पीएचसी प्रभारी डॉ आर के चौधरी ने बताया कि पीड़ित मरीजों को अस्पताल लाया जा रहा है.

इधर नाथनगर प्रखंड के रामपुर गांव में पिछले एक सप्ताह से कई परिवार डायरिया से पीड़ित हो गये हैं. इनमें कुछ लोग अब भी बीमार हैं और कुछ लोग स्थानीय चिकित्सक से इलाज कर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. रामपुर पंचायत के वार्ड एक में महिला उषा देवी, शंकर राय की पुत्री कोमल कुमारी व रुची कुमारी और एक अन्य महिला मीरा देवी अभी भी बीमारी से जूझ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें