एनएच-80 के तीन पुल की मसाढू पुल की तरह करायें मरम्मत
Advertisement
बाइपास का एक भाग जून में होगा चालू
एनएच-80 के तीन पुल की मसाढू पुल की तरह करायें मरम्मत भागलपुर : बाइपास का निर्माण निर्धारित समय नवंबर 2017 में पूरा हो जायेगा, मगर इससे पहले जून तक में इसके एक भाग को ट्रैफिक के लिए चालू किया जायेगा. ताकि शहर से ट्रैफिक का दबाव कम हो सके. यह निर्णय प्रमंडलीय समीक्षा के उपरांत […]
भागलपुर : बाइपास का निर्माण निर्धारित समय नवंबर 2017 में पूरा हो जायेगा, मगर इससे पहले जून तक में इसके एक भाग को ट्रैफिक के लिए चालू किया जायेगा. ताकि शहर से ट्रैफिक का दबाव कम हो सके. यह निर्णय प्रमंडलीय समीक्षा के उपरांत लिया गया. इस पर डिप्टी सीएम ने भी सहमति जतायी. इधर, एनएच-80 को लेकर अधिकारियों की रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने चिंता व्यक्त की. कहा कि मिसिंग लिंक का प्रस्ताव मुख्यालय को दें. इस पथ पर तीन पुल(घोरघट, चंपा और भैना) का मामला काफी दिनों से चला आ रहा है. उन्होंने मसाढ़ू पुल की तरह अन्य पुल की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिये.
स्थायी बाइपास का हाल
जीरोमाइल से दो गच्छी के बीच लगभग 16.73 किलोमीटर में बाइपास का कार्य प्रगति पर है. कार्य के तहत मिट्टी वर्क तेजी से हो रहा है. आरओबी, फ्लाइओवर ब्रिज, टोल प्लाजा का निर्माण शुरू करा दिया गया है. इसमें से कुछ का काम दिखने लगा है. जीराेमाइल पर फ्लाइओवर का काम भी तेजी से हो रहा है. भागलपुर पीरपैंती के बीच 35 किमी भाग की निविदा हो चुकी है, शेष में नये तरीके से डीपीआर का निर्माण कराया जा रहा है. पथ निर्माण सचिव ने राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को कहा कि जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement