23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस कंपाउंड में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव.

विकास को ले समझौता नहीं भागलपुर. डिप्टी सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब पिता (लालू प्रसाद) से बोले कि भागलपुर जा रहे हैं, तो उन्होंने सड़क मार्ग से जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि देखना कैसे इंजीनियर गड्ढा भरने लगेगा. हमने पिता जी के कहने से पहले सड़क मार्ग से भागलपुर […]

विकास को ले समझौता नहीं

भागलपुर. डिप्टी सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब पिता (लालू प्रसाद) से बोले कि भागलपुर जा रहे हैं, तो उन्होंने सड़क मार्ग से जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि देखना कैसे इंजीनियर गड्ढा भरने लगेगा. हमने पिता जी के कहने से पहले सड़क मार्ग से भागलपुर जाने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि पेपर में रहता कुछ है, हकीकत कुछ और होता है. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें बनेगी. तरक्की के मामले में किसी चीज से समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा िक चंपा पुल काफी जर्जर है. निर्देश दिया है कि जल्द काम शुरू करे. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. विजय घाट पुल के संपर्क पथ का जमीन अधिग्रहण फरवरी तक में पूरा किया जायेगा.
सभा स्थल पर तेज धूप को सहन न कर पाने पर टाउनहाल के आनंद हरि सभा के प्रवेश द्वार पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे उठाया और सकुशल छांव में बिठा दिया.
मंच के आगे छांव में बैठे राजद नेता बेदानंद यादव व मो चांद से कड़े लहजे में बात करना मोजाहिदपुर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी को महंगा पड़ गया. बगल में बैठे राजद नेता धर्मेंद्र कुमार ने इंस्पेक्टर श्री तिवारी को उनकी हैसियत बताते हुए पानी-पानी कर दिया. मामला गरमाता देख वहां मौजूद डीएसपी कहलगांव आरके कौशल व एसआइ मनोज कुमार ने मामले काे रफा-दफा किया. मंच पर बैठे एक भी नेता ने हस्तक्षेप नहीं किया.
प्रेस दीर्घा रही खाली, नेताजी छिपते रहे छांव में
मंच के आगे वरीय नेताओं व प्रेस के लिए कुर्सियां रखी गयी थी, लेकिन सूरज ने जब अपनी तपिश बिखेरी तो प्रेस दीर्घा खाली हो गयी और राजद के वरीय नेता भी अपने लिए छांव ढूंढ वहीं से पूरे सभा काे सुना-देखा.
मंच पर जब कटोरिया की विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने स्वागत के क्रम में लोगों के नामों की लिस्ट लंबी की तो पब्लिक हूटिंग करने लगी. अंत में जब स्वीटी हेंब्रम ने संथाली भाषा में अपनी बात रखी, तो खूब तालियां बटोरी और ढोल भी बजा.
मंच पर करीब डेढ़ घंटे तक डिप्टी सीएम बैठे रहे. इस दौरान ज्ञापन के जरिये अपनी बात पहुंचाने के लिए लोग जुगाड़ खाेजते रहे. कई लोगों जुगाड़ लगा कर घुसे और मंच के आगे से ही अपना ज्ञापन थमा दिया.
जन संवाद सभा में उमड़ी भीड़ जब बोर होती थी तो बीच-बीच में मो रफी साहेब के नग्मे गूंज उठते थे. स्थानीय कलाकार एस कुमार ने इस दौरान एक से बढ़कर एक रफी साहेब के गीत सुना कर मौजूूद भीड़ का मनोरंजन किया. गानों को सुन कर भीड़ ने भी खूब तालियां बजायी.
सभा में आये लोग गरमी से परेशान रहे तो पानी के लिए लोगों ने सभा स्थल से बाहर तक दौड़ लगायी. आलम यह रहा कि 18 रुपये में बिकने वाला मिनरल वाटर स्टेडियम में 22 रुपये प्रति बोतल बिका.
जन संवाद ठेले-खोमचे वालों के लिए त्योहार सरीखा साबित हुआ. स्टेडियम के बाहर आइसक्रीम पार्लर, पान-गुटखा व फल, झालमूड़ी आदि की दुकानें लगी हुई थी. भूख-प्यास से बेहाल लोगों ने यहां से खरीदारी कर अपनी भूख मिटायी, तो पान-मसाला खरीद अपना तलब मिटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें