भागलपुर : प्रमंडल स्तरीय समीक्षा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकारी भवनों के जर्जर हाल में सुधार करने के लिए कहा. भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों के सर्वे करने का निर्देश दिया, जो प्राकृतिक आपदा भूकंप के दौरान ढह सकते हैं. डिप्टी सीएम ने बांका के जिला कल्याण पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर उप सचिव(कल्याण) की जम कर फटकार लगायी.
उन्हाेंने बांका डीब्ल्यूओ को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि वैसी योजना, जिनके पैसे काफी लंबे समय से खर्च नहीं हुए हैं. वह पैसे लौटा दिया जाये, जिससे नये सिरे से योजनाओं का चयन किया जा सके. उन्होंने रंगरा प्रखंड भवन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में अब तक की कार्रवाई के बारे में पूछा. भागलपुर जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कर्पूरी छात्रावास जमीन नहीं मिलने से लंबित है. इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया.