मजार पर चादरपोशी करते गद्दीनशीं व अन्य.
Advertisement
खानकाह-ए-मोहब्बतिया में उर्स-ए-पाक शुरू
मजार पर चादरपोशी करते गद्दीनशीं व अन्य. बिहपुर : खानकाह-ए-मोहब्बतिया में हजरत मोहब्बत शाह व अलैहदाद शाह का दोदिवसीय सलाना उर्स-ए-पाक गुरुवार से शुरू हुआ. मौके पर शानदार जलसे आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के मशहूर उलेमा–ए–कराम व शायर-ए–इसलाम ने शिरकत की. इसके बाद मजार–ए–शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी व नियाज फातिहा की […]
बिहपुर : खानकाह-ए-मोहब्बतिया में हजरत मोहब्बत शाह व अलैहदाद शाह का दोदिवसीय सलाना उर्स-ए-पाक गुरुवार से शुरू हुआ. मौके पर शानदार जलसे आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के मशहूर उलेमा–ए–कराम व शायर-ए–इसलाम ने शिरकत की. इसके बाद मजार–ए–शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी व नियाज फातिहा की गयी और आम लोगों के बीच लंगर तकशीम की गयी. शुुक्रवार की सुबह सात से नौ बजे तक पैगंबर मोहम्मद सलल्लाहो अलैह वसल्लम के पवित्र मुए–मुबारक की जियारत आम लोगों, जायरीन व मुरीदीनों को करायी जायेगी.
इस मौके पर महफिल –ए–शमा, कव्वाली, नियाज फातिहा के बाद लंगर का आयोजन होगा. उर्स में कटिहार के डिप्टी मेयर मंजूर खां के अलावा भागलपुर सहित राज्य के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में जायरीन व मुरीदीन पहुंचेे हैं. शुक्रवार को भागलपुर के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रमुख, बिहपुर व खरीक के जिप सदस्य भी पहुंचेंगे. गुरुवार को खगड़िया के खानकाह–ए– गुलजारिया, राटनशरीफ के गद्दीनशीं हजरत मुसा फरीदी की सरपरस्ती और खानकाह–ए–मोहब्बतिया के गद्दीनशीं कोनैन खं फरीदी व नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी की मौजूदगी में मगरीब की नमाज अदा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement