19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बैंक से की रेकी,बाहर जाकर लूटा

बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लुटेरा, बैंक से पहले निकले चाचा-भतीजा फिर संदिग्ध सर्वोत्तम जगदीशपुर : सेंट टेरेसा के समीप हुए लूट व फायरिंग कांड के दस घंटा बाद पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया जबकि दो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज […]

बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लुटेरा, बैंक से पहले निकले चाचा-भतीजा फिर संदिग्ध

सर्वोत्तम

जगदीशपुर : सेंट टेरेसा के समीप हुए लूट व फायरिंग कांड के दस घंटा बाद पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया जबकि दो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई.

घटना के चश्मदीद चाचा जनार्दन यादव ने भी गिरफ्तारी अपराधी की पहचान की. घटना के बाद सभी हमलावार भागलपुर की तरफ ही भागे. बाइक पर तीन युवक सवार थे. घटनास्थल से थोड़ी दूर पर एक कूड़ा चुननेवाले हबीबपुर के करोड़ी बाजार के नरेश ने बताया कि उसने सभी अपराधियों को भागलपुर की तरफ भागते हुए देखा. उन्होंने बताया कि घटना के बाद देखा की जिस पर हमला किया गया है वह जान पहचान का है. यह देख कर जब वहां पहुचे तो चौकीदार ने साथ लाये ठेले से अस्पताल ले जाने को कहा.

घटनास्थल पर मौजूद चौकीदार के पुत्र अमरनाथ यादव ने बताया कि घर से करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके पिताजी चचेरे भाई रवि यादव के साथ घर से पैसे निकासी के लिए निकला था. बैंक से दो लाख पांच हजार एक जमीन की खरीद के लिये निकालने गये थे. आशंका जतायी जा रही है कि बलुआचक स्थित बैंक से ही हमलावर चौकीदार जर्नादन यादव के पीछे लग गया था. उसे सब कुछ पता था कि चौकदार मोटी रकम बैंक से निकाल कर जा रहा है.

बलुआचक की ओर भागे

घटना के चश्मदीद जनार्दन यादव का कहना है कि लूटपाट व फायरिंग के बाद तीनों अपराधी पुन: बलुआचक की ओर भाग निकले. अपराधियों ने जाते-जाते फायरिंग भी है. हालांकि घटना के बाद वायरलेस पर यह सूचना आ रही थी कि अपराधी बाइक से भागलपुर की ओर से भागे हैं. इस कारण भागलपुर में चेकिंग की जाये.

2.5 लाख में एक लाख लूटे

रवि व उसके चाचा के पास कुल दो लाख पांच हजार रुपये था. लेकिन अपराधी एक लाख रुपये ही लूट सके. एक लाख पांच हजार रुपये अपराधियों ने नहीं लूटा. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. अगर लूट की मंशा होती तो अपराधी सारे पैसे लूटते न कि आधा पैसा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें