भागलपुर : छात्रा खुशी को पीटनेवाले शिक्षक देवराज हर्ष को पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. देवराज भवानीपुर थाना के गनौल का रहनेवाला है. शिक्षक को बरारी थाना में रखा गया है. इधर जेएलएनएमसीएच से रेफर हो पटना गयी सात साल की मासूम खुशी को पीएमसीएच के इमरजेंसी में भरती कराया गया है. अब भी उसकी हालत जस की तस है. इसके अलावा बीमारी का असर खुशी के पैर पर भी हो गया है. अब उसका पांव काम नहीं कर रहा है. मंगलवार की सुबह गोपालपुर के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल पीएमसीएच पहुंचे और पीड़ित खुशी के इलाज के बाबत जानकारी ली.
Advertisement
छात्रा काे पीटने वाला शिक्षक गिरफ्तार
भागलपुर : छात्रा खुशी को पीटनेवाले शिक्षक देवराज हर्ष को पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. देवराज भवानीपुर थाना के गनौल का रहनेवाला है. शिक्षक को बरारी थाना में रखा गया है. इधर जेएलएनएमसीएच से रेफर हो पटना गयी सात साल की मासूम खुशी को पीएमसीएच के […]
10 दिन बाद भी खुशी ने नहीं खोली आंखें : खरीक प्रखंड के अलालपुर गांव निवासी विकास कुमार विक्की की सात वर्षीय बेटी खुशी को सुरखीकल स्थित एक हॉस्टल के संचालक ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. खुशी का जेएलएनएमसीएच से लेकर सिलीगुड़ी स्थित डॉ चैन के अस्पताल में इलाज कराया गया.
छात्रा काे पीटने…
10 दिन बाद भी खुशी ने अपनी आंखें नहीं खोली है. सोमवार की रात खुशी को पीएमसीएच के इमरजेंसी के सर्जरी वार्ड में भरती कराया गया. खुशी को स्लाइन चढ़ाया गया है और उसका एक्सरे व सिटी स्कैन कराया गया लेकिन रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट केे बाद ही खुशी की बीमारी का अंदाजा लगाया जा सकेगा.
पीएमसीएच में भरती है खरीक निवासी खुशी
विधायक गोपाल मंडल ने जाना हालचाल
पीएमसीएच में इलाजरत खुशी.
विधायक ने की आर्थिक मदद
गोपालपुर के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल मंगलवार की सुबह आठ बजे पीएमसीएच पहुंचे और खुशी की तबीयत जाना. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिजनों को चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि आगे उनसे जो हो सकेगा करेंगे. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक से बात की और वरिष्ठ और अनुभवी न्यूरो स्पेशलिस्ट चिकित्सक से खुशी का चेकअप कराने काे कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement