भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर आगमन को लेकर युवाओं में उत्साह है.
राजद के प्रमंडलीय जन संवाद सभा में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल की अगुवाई में भागलपुर प्रमंडल से युवाओं की भीड़ जुटेगी. जन संवाद सभा से डिप्टी सीएम महागंठबंधन सरकार की उपलब्धियों को रखने के साथ ही सरकार द्वारा किये गये कार्यों का फीडबैक भी लोगों से लेंगे. जन संवाद सभा में भाग लेने के लिए पटना से कला संस्कृति व खेल मंत्री शिव चंद्र राम, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो कारी सोहेब, प्रदेश प्रवक्ता रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा पहुंच चुके हैं.