भागलपुर : टीएमबीयू के 22 बीघा जमीन पर किसी और द्वारा रसीद कटाने के मामले को लेकर मंगलवार को सुबह से ही विवि प्रशासनिक अधिकारी बैठक पर बैठक करते रहे. कुलपति की अध्यक्षता में प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार व विवि प्रोक्टर ने बंद कमरा में करीब दो से तीन घंटे तक जमीन मामले को लेकर मंत्रणा की
. भू-माफिया से जमीन बचाने के लिए रणनीति तय की गयी. विवि प्रशासनिक महकमा में चर्चा है कि जमीन मामले को लेकर पिछले पांच दिनों से विवि प्रशासनिक अधिकारी के बीच सुगबुगाहट चल रही थी. विवि प्रोक्टर विवि जमीन के पुराने कागजात खंगालते रहे. कुलपति अपने कार्यालय में जमीन से जुड़े मामलों को लेकर कानूनी एक्सपर्ट से राय लेते रहे.