नवगछिया शहर में करीब एक माह से जलजमाव है. इससे कई परेशानी है. अभी भी कई रास्तों पर आवागमन बंद है.
Advertisement
बाढ़ से नहीं उबर सका नवगछिया
नवगछिया शहर में करीब एक माह से जलजमाव है. इससे कई परेशानी है. अभी भी कई रास्तों पर आवागमन बंद है. नवगछिया : नवगछिया शहर करीब एक माह से बाढ़ की विभीषिका का सामना करने को मजबूर है. नवगछिया के विभिन्न प्रशासनिक संस्थानों नवगछिया अनुमंडल कार्यालय, नवगछिया कोर्ट परिसर, नवगछिया एसपी कार्यालय और एसपी आवास […]
नवगछिया : नवगछिया शहर करीब एक माह से बाढ़ की विभीषिका का सामना करने को मजबूर है. नवगछिया के विभिन्न प्रशासनिक संस्थानों नवगछिया अनुमंडल कार्यालय, नवगछिया कोर्ट परिसर, नवगछिया एसपी कार्यालय और एसपी आवास में अभी भी बाढ़ का पानी जमा है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी के चेंबर में अभी भी घुटने भर पानी है. नवगछिया एनएच 31 से नवगछिया स्टेशन या शहर जाने वाले दो परंपरागत रास्तों में अभी तक एक रास्ता ही खुल पाया है, जिससे आवागमन और यातायात में काफी परेशानी हो रही है. नवगछिया बाजार के कुछ व्यवसायियों ने बताया कि इन दिनों नवगछिया बाजार में बड़े वाहन का प्रवेश नहीं हो पा रहा है.
बाजार में जरूरत के सामान घटने लगे हैं. उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अतिरिक्त भाड़ा लगने से सामान को लाने में अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता है.
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होती, तो स्थिति और भयावह होती : जल संसाधन विभाग के मंत्री ललन सिंह के निर्देश पर चार जगहों से पानी की निकासी रंगरा की ओर किया जा रहा है, जिससे जल जमाव से लोगों को काफी राहत मिली है. जल निकासी नहीं की गयी होती तो स्थिति और भी भयावह होती.
नया टोला में 200 घरों में जमा है पानी : नवगछिया शहर के नया टोला वार्ड नंबर 22 और 23 में अभी भी लगभग दो सौ घरों से बाढ़ का पानी नहीं निकला है. एक माह से बाढ़ का सामना कर रहे लोगों की स्थिति दयनीय हो गयी है. लोग परेशान हैं. नया टोला के पन्ना सिंह, रामोधार चौरसिया, चंद्रशेखर मंडल, सभापति मंडल, बिंदेश्वरी यादव, नरेश मंडल आदि के घरों में करीब एक माह से पानी जमा है.
कष्टकारी रही रविवार की बारिश : रविवार को मूसलधार बारिश बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी कष्टकारी रही. बच्चों और महिलाओं की बुरी स्थिति रही. बाढ़ पीड़ित सुनील चौरसिया, झाबो चौरसिया, राजेश रिक्यासन, अरविंद शर्मा, हिरदी ऋषिदेव आदि ने कहा कि रविवार का दिन उन लोगों के लिए काला दिन साबित हुआ.
कहते हैं एसडीओ : एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि दोबारा राहत देने का प्रावधान नहीं है. 10 दिनों में पानी निकल जायेगा.
कहते हैं जिलाध्यक्ष : वार्ड 23 के वार्ड पार्षद व नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि सरकार ने प्रावधान किया है कि जहां एक सप्ताह से अधिक पानी जमा है वहां राहत कार्य
चलाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement